खेल-कूद
अंतिम वनडे में जीत के साथ भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
हरारे। जिम्बाब्वे के साथ हुई तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। पहले के दो मैचों में भी भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। तीसरे और अंतिम वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हराया। भारत के 290 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन ही बना पाई।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस आख़िरी मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद भारत ने 13 रन से यह मुकाबला जीत लिया। जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई।
मेजबान टीम के लिए इनोसेंट काया (6), सीन विलियम्स (45), टोनी मुनयोंगा (15), रेजिस चकबवा (16), ताकुदज़्वानाशे कैटानो (13), रेयान बर्ल (8) और लुक जोंगवे (14) कुछ खास नहीं कर सके हालांकि सिकंदर रजा ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुए अपना शतक पूरा कर किया और ब्रैड इवांस के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी की।
इससे पहले, केएल राहुल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर आई, दोनों खिलाड़ियों ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 79 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका 63 के स्कोर पर लगा। भारतीय कप्तान 46 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
उपकप्तान शिखर धवन 68 गेंदों में 40 रन बनाकर ब्रैड एवांस की गेंद पर सीन विलियम्स के हाथों कैच आउट हुए। शुभमन गिल और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। ईशान किशन अर्धशतक बनाकर रन आउट हो गए।
शुभमन गिल ने 82 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से वनडे में 130 रनों की अपनी पहली शतकीय पारी खेली। जिम्बाब्वे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह बेस्ट स्कोर है। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने 10 ओवर में 54 रन देकर पहली बार 5 विकेट चटकाए।
खेल-कूद
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग
कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
कहां होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा