Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत ने पेरिस पैरालंपिक में 20 मेडल जीतकर बनाया महारिकॉर्ड, तोड़ा टोक्यो का रिकार्ड

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पैरालंपिक में छठे दिन भारतीय एथलीट्स ने ट्रैक एंड फील्ड में शानदार खेल दिखाया, जिसके दम पर इंडिया ने इतिहास रच दिया। 20 मेडल जीतने के साथ भारत ने पैरालंपिक इतिहास में अपने अब तक के सबसे ज्यादा मेडल जीतलिए हैं। भारत के खाते में अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज आ चुके हैं। इससे पहले टोक्यो में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था, जब एथलीट्स ने कुल 19 मेडल जीते थे। छठे दिन दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम फिनिश किया, जिससे भारत ने 20 मेडल के ऐतिहासिक आंकड़े को छुआ।

पैरालंपिक ने सातवें दिन आज भारत का शेडूल

टेबल टेनिस:

महिला एकल वर्ग चार (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) – दोपहर 2.15 बजे

पावरलिफ्टिंग:

पुरुष 49 किग्रा (मेडल राउंड): परमजीत कुमार – दोपहर 3.30 बजे
महिला 45 किग्रा (मेडल राउंड): सकीना खातून – रात 8.30 बजे

तीरंदाजी:

पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) – शाम 5.49 बजे

साइक्लिंग:

पुरुषों की सी2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): अरशद शेक – सुबह 11.57 बजे
महिला सी1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया – दोपहर 12.32 बजे

निशानेबाजी:

मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल – दोपहर 1.00 बजे

एथलेटिक्स:

पुरुषों की गोला फेंक एफ46 (मेडल राउंड): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव खिलाड़ी – दोपहर 1.35 बजे
महिला गोला फेंक एफ46 (मेडल राउंड): अमीषा रावत – दोपहर 3.17 बजे
पुरुष क्लब थ्रो एफ51 (मेडल राउंड): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा – रात 10.50 बजे
महिला 100 मीटर टी12 (हीट): सिमरन – रात 11.03 बजे

Continue Reading

खेल-कूद

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पहली बार मिली कप्तानी

उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

Continue Reading

Trending