Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

एशिया कप 2023: भारत-पाक महामुकाबला आज, 4 साल बाद आमने-सामने चिर प्रतिद्वंदी

Published

on

India-Pakistan mega match today in Asia Cup 2023

Loading

कैंडी। एशिया कप 2023 का तीसरा महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। ये मैच श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एशिया कप का ओपनिंग मैच नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीतकर पाकिस्तान टीम के हौसले बुलंद है। वहीं, रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरने वाली है।

दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 4 साल बाद आमना-सामना हो रहा है। आखिरी बार इस फॉर्मेट में वनडे विश्व कप का मैच 2019 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 89 रन से जीत मिली थी। उस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था।

बाबर आजम Vs टीम इंडिया

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ वनडे में पिछली पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। उन्होंने इस दौरान कुल मिलाकर 158 रन बनाए है। उनका बेस्ट स्कोर 48 रन का रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 13 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 536 रन बनाए है, जिसमें 2 शतक और कई अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली की वनडे की बेस्ट पारी 183 रन की रही।

183 रन साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाए थे। पिछले साल टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन की यादगार पारी खेलकर भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 5 पारियों में रोहित शर्मा ने 3 बार 90 प्लस का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा की पिछली पांच पारियां- 91 (119), 0 (3), 52(39), 111*(119), 140 (113)।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending