खेल-कूद
भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर ने रचाई शादी, गर्लफ्रेंड ईशानी संग लिए सात फेरे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी से शादी कर ली है। यह डेस्टिनेशन वेडिंग 9 मार्च को गोवा में हुई। राहुल की वाइफ ईशानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में थे।
राहुल चाहर आगरा जिले के रहने वाले हैं। राहुल और ईशानी ने दिसंबर 2019 में सगाई की थी, लेकिन कोरोना के चलते शादी टल गई थी। राहुल अब अपने जिले आगरा में 12 मार्च को रिसेप्शन देंगे। यह रिसेप्शन फाइव स्टार होटल में होगा।
राहुल चाहर लगातार इंस्टाग्राम पर हल्दी, मेहंदी और फिर शादी के फोटोज शेयर करते रहे हैं। उन्होंने शादी से पहले की रस्मों का एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में राहुल और उनकी वाइफ ईशानी हाथों में मेहंदी लगवाते दिख रहे हैं।
राहुल ने शादी के भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं .उन्होंने समुद्र के किनारे बीच के करीब स्थित होटल डब्ल्यू में खुले में सात फेरे लिए।राहुल ने मंडप के फोटोज शेयर किए। उन्होंने कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की है।
राहुल के कजिन और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी में मौजूद रहे। शादी समारोह में दीपक की बहन मालती भी शामिल हुईं। दीपक और मालती ने भी शादी की फोटोज शेयर की हैं।
राहुल चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान राहुल ने वनडे में 3 और टी20 में 7 विकेट लिए हैं। राहुल को अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल सका।
राहुल अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नजर आएंगे. वह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे। राहुल पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखे थे। इस बार पंजाब टीम ने मेगा ऑक्शन में राहुल को 5.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है।
खेल-कूद
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
लखनऊ। ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान होंगे। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को अपनी टीम की कमान सौंपने की घोषणा कर दी है। इससे पहले केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान थे, लेकिन एलएसजी ने इस बार उनको रिलीज कर दिया था।
बता दें कि साल 2024 के आखिर में जेद्दाह में आयोजित मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं अब पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं। ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।
संजीव गोयनका ने कहा, “मैं ऋषभ पंत में एक जन्मजात नेता देखता हूं। मेरे दृष्टिकोण से, वह शायद आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान होगा। लोग अब तक आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में ‘माही, रोहित’ का नाम रखते हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होंगे।
ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। 2021 से तीन साल तक वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे, लेकिन 2022 में 30 दिसंबर को ऋषभ का एक्सीडेंट होने की वजह से 2023 के सीजन में ऋषभ नहीं खेल सके थे। 2024 के सत्र में पंत ने वापसी की। हालांकि इसके बाद डीसी ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस रिलीज के बाद कुछ विवादास्पद टिप्पणियां भी हुईं, लेकिन उसको दरकिनार करते हुए ऋषभ पंत एलएसजी से जुड़ गए।
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
राजनीति2 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ