Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ में होगा इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन, जुटेंगे सड़क निर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञ

Published

on

इंडियन रोड कांग्रेस

Loading

लखनऊ। इंडियन रोड कांग्रेस का महत्वपूर्ण अधिवेशन लखनऊ में 8 से 11 अक्टूबर तक होने जा रहा है। इससे पहले उप्र में चार बार इस फंक्शन का आयोजन हो चुका है। 1987, 1985, 1995, 2011 और अब 2022 में इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन यूपी में होने जा रहा है। उप्र के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री ने लॉन्च की 5G इंटरनेट सेवाएं, मिलेगी 20 गुना ज्यादा स्पीड

अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने से किया इंकार, सीएम बने रहने पर भी संशय

जितिन प्रसाद ने बताया इस अधिवेशन के माध्यम से प्रदेश और देश में सड़क निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे। अधिवेशन में 2500 डेलीगेट आएंगे जिसमें कुल 19 सत्र होंगे। कार्यक्रम में उप्र के 200 डेलीगेटस शामिल होंगे।

उन्होंने बताया एक सत्र केवल यूपी के लिए होगा जिसमे उत्तर प्रदेश में जो काम हो रहे हैं उसका प्रस्तुतीकरण देश-विदेश से आए हुए विशेषज्ञों के सामने रख सकेंगे। प्रदेश के अंदर नई तकनीक के माध्यम से करोड़ों रुपए की बचत की गई है। तकनीक का प्रयोग करके कार्बन का उत्सर्जन कम से कम किया गया है।

जितिन प्रसाद ने कहा इस इंडियन रोड कांग्रेस से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष 50 लाख लोग जुड़ेंगे। वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री जी ने रखा है। लक्ष्य को प्राप्त करने में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र बहुत बड़ा योगदान करने वाला है। यूपी पीडब्ल्यूडी,यूपीडा आदि के अभियन्ता अधिकारियों की भागीदारी होगी।

जितिन प्रसाद ने कहा यूपी अब एक्सप्रेस प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है। आज सड़क सुरक्षा का मामला प्राथमिकता है। भारतीय रोड कांग्रेस में रोड सेफ्टी सबसे प्राथमिक होगा। कार्यक्रम में प्रदेश की लोककला और संस्कृति के भी दर्शन होंगे।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कार्यक्रम में रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को आमंत्रित किया गया है साथ ही केंद्रीय पीडब्ल्यूडी मंत्री नितिन गडकरी सहित कनेक गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे।

जितिन प्रसाद ने यह भी बताया डेलीगेट्स को प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा। डेलीगेट्स अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन आदि का भ्रमण करेंगे।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending