खेल-कूद
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहां इसकी घोषणा की।
बीसीसीआई ने भी एक्स पर आर अश्विन के संन्यास की जानकारी देते हुए पोस्ट किया है। बीसीसीआई ने लिखा- महारथी, जादूगरी, प्रतिभा और नवीनता के पर्यायवाची आर अश्विन। बेहतरीन स्पिनर बेहतरीन स्पिनर और भारतीय टीम के अमूल्य ऑलराउंडर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई।
बता दें कि गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही आर अश्विन के संन्यास के कयास लगाए जाने लगे थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान वह विराट कोहली के साथ बारिश का नजारा देखते दिखे। फिर अश्विन को ड्रेसिंग रूम में पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगाते हुए देखा गया। इस भावुक पल के बाद साफ हो गया कि ये अश्विन संन्यास लेने जा रहे हैं।
आर अश्विन के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने घरेलू मैदान पर 65 मैचों में 21 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 383 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज और श्रीलंका में भी उन्हें बड़ी सफलता मिली, जहां उन्होंने क्रमशः 32 और 38 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 40 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया। अश्विन अपने आखिरी टेस्ट एडिलेड में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए और बल्ले से 22 और 7 रन की पारी खेली।
खेल-कूद
बारिश के कारण तीसरा टेस्ट ड्रा, ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पांचवें दिन बारिश के चलते ज्यादा खेल नहीं हो सका और मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए थे. तभी ब्रिसबेन में तेज बारिश आ गई और खराब मौसम को देखते हुए मैच को ड्रॉ कर दिया गया. फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और अब अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
बारिश से बचा ऑस्ट्रेलिया?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम छाई हुई थी लेकिन चौथे दिन और आखिरी दिन टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सिर्फ 275 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया हासिल कर सकती थी. टीम इंडिया ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 328 रनों का स्कोर चेज़ करने का रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में इस बार भी ये स्कोर चेज़ करना मुश्किल था.
मैच में छाए हेड और बुमराह
गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल प्रदर्शन किया, उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए. मैच में उनके नाम 9 विकेट रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 152 रनों की पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हेड के अलावा पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली.
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन
-
राजनीति2 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा एलान- ग्राम पंचायत खटखरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में झटके 6 विकेट
-
नेशनल2 days ago
अयोध्या को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने दिया विवादित बयान, “आज अयोध्या कोई नहीं आता जाता”