जुर्म
परीक्षा देकर घर लौटा मासूम, मां-बाप का मिला मृत शव, उजड़ गया परिवार
बच्चे एग्जाम देकर एक उम्मीद के साथ घर लौटते हैं कि उनके माता-पिता उनका इंतज़ार कर रहे होंगे। लेकिन जब वहीं उम्मीद मातम में बदल जाए तो ये बच्चे के लिए पीड़ादायक होगा। ऐसा ही एक हैरतंगेज मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है , जहां एक बच्चा जब एग्जाम दे कर घर लौटा, उसके बाद का मंज़र देख उसके होश उड़ गए । इतना दर्दनाक दृश्य देख कर वह बच्चा अपने होश खो बैठा। जी हां, उसने अपने मां – बाप को मृत अवस्था में पाया।
आपको बता दें ये मामला हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 31 कि पुलिस लाइन स्थित आवास का है, जहां पर रह रही महिला एनआईटी ठाणे में हेड कांस्टेबल थी। बलवंत सिंह सेक्टर के SHO ने बताया कि सरोज (हेड कांस्टेबल) और उसके पति का शव पाया गया। पत्नी खून से लथपथ थी, तो वहीं पति का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला । बताया जा रहा है कि सरोज का बेटा तकरीबन 11 साल का है और वह जब स्कूल से घर लौटा तो उसने देखा कि उसके मां-बाप इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।
पुलिस इस दुर्घटना कि जांच कर रही है और इसके साथ ही दोनों ही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ होगा कि आखिर ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना