अन्तर्राष्ट्रीय
इजराइल के हेल्थ एक्सपर्ट की चेतावनी- जल्द लगानी पड़ सकती है वैक्सीन की डोज
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से सभी देश जूझ रहे हैं। इस वायरस के लगातार नए वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। इस बीच इजराइल के हेल्थ एक्सपर्ट ने सलमान जारना ने एक चौंका देने वाला बयान दिया है।
उनके मुताबिक अब कोरोना की चौथी डोज़ लगने की भी ज़रूरत पड़ सकती है। एक रिपोर्ट मे सामने आया है कि इजराइल ने अपने नागरिकों को कोरोना का ‘बूस्टर शॉट’ देना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि (WHO) विश्व स्वास्थ संगठन ने फिलहाल सभी देशों को बूस्टर शॉट्स न देने की सलाह दी है। WHO का कहना है कि ‘तब तक ऐसा ना किया जाए जब तक की अन्य सभी देश कम से कम कमज़ोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम ना हो जाए।’
सलमान जाहरा ने कहा, ‘कोरोना के कई वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। आशंका हैं कि इससे मौत और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है। हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।’ उनके मुताबिक बूस्टर शॉट कोरोना से लड़ने में मददगार है इसलिए उसकी ज़रूरत बढ़ गई है।
सलमान ने चिंता जताते हुए आगे कहा कि ‘हमें कोरोना की चौथी लहर से सबक लेना चाहिए। कोरोना के और नए वैरिएंट आ सकते हैं, जैसा कि साउथ अमेरिका महाद्वीप में हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है कि भविष्य में कम से कम 6 महीने या एक साल में बूस्टर शॉट्स की जरूरत होगी।’
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।
पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्मम जिले के रामन्नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा