Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इजराइल के हेल्थ एक्सपर्ट की चेतावनी- जल्द लगानी पड़ सकती है वैक्सीन की डोज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से सभी देश जूझ रहे हैं। इस वायरस के लगातार नए वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। इस बीच इजराइल के हेल्थ एक्सपर्ट ने सलमान जारना ने एक चौंका देने वाला बयान दिया है।

उनके मुताबिक अब कोरोना की चौथी डोज़ लगने की भी ज़रूरत पड़ सकती है। एक रिपोर्ट मे सामने आया है कि इजराइल ने अपने नागरिकों को कोरोना का ‘बूस्टर शॉट’ देना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि (WHO) विश्व स्वास्थ संगठन ने फिलहाल सभी देशों को बूस्टर शॉट्स न देने की सलाह दी है। WHO का कहना है कि ‘तब तक ऐसा ना किया जाए जब तक की अन्य सभी देश कम से कम कमज़ोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम ना हो जाए।’

सलमान जाहरा ने कहा, ‘कोरोना के कई वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। आशंका हैं कि इससे मौत और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है। हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।’ उनके मुताबिक बूस्टर शॉट कोरोना से लड़ने में मददगार है इसलिए उसकी ज़रूरत बढ़ गई है।

सलमान ने चिंता जताते हुए आगे कहा कि ‘हमें कोरोना की चौथी लहर से सबक लेना चाहिए। कोरोना के और नए वैरिएंट आ सकते हैं, जैसा कि साउथ अमेरिका महाद्वीप में हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है कि भविष्य में कम से कम 6 महीने या एक साल में बूस्टर शॉट्स की जरूरत होगी।’

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending