Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

Jahangirpuri Violence: हनुमान जयंती पर ‘दिल्ली दहलाने’ की साज़िश, भड़की हिंसा, चले पत्थर

Published

on

Loading

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन निकली शोभायात्रा में बवाल हो गया। शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर चलाए। उपद्रवी भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा। इस घटना में छह पुलिसकर्मियों समेत कुल सात लोग घायल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने संदेह जताया है कि फायारिंग की गई है। एक पुलिसकर्मी फायरिंग में घायल भी हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक छह राउंड फायरिंग हुई। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जहांगीरपुर के जिस इलाके में शोभायात्रा के दौरान शाम को उपद्रव हुआ, उस इलाके से सुबह शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकली थी।

reasons for jahangirpuri clash hanuman jayanti shobha yatra hindu muslim violence delhi police amit shah kejriwal HM | India News – India TV

जहांगीरपुरी इलाके में कल हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा कैसे भड़की, इसकी परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में कई अहम बातें पता चली हैं। शोभायात्रा का रूट क्या था, किस बात पर हिंसा शुरू हुई और जिस समय पथराव शुरू हुआ, शोभायात्रा कहां पहुंची थी। इस पूरे मामले में अंसार नाम के शख्स का जिक्र हो रहा है। दरअसल, जहांगीरपुरी थाने के एडिशनल एसएचओ राजीव रंजन की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। वह खुद कल शाम को घटनास्थल पर मौजूद थे।

FIR के मुताबिक हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक पक्ष द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शाम सवा 4 बजे शोभायात्रा शुरू हुई थी। ईई ब्लॉक से शुरू होकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल रोड से होते हुए महिंद्रा पार्क पर समाप्त होनी थी। शाम 6 बजे शोभायात्रा जामा मस्जिद के पास पहुंची तभी अंसार नाम का शख्स अपने 4-5 साथियों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा।ये वह समय है जब लोग इफ्तार से पहले नमाज अदा करने जा रहे थे। झड़प की शुरुआत मस्जिद से ठीक पहले हुई. जब ये शोभायात्रा मस्जिद के करीब पहुंची, लोग नारे लगाने लगे और तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जाने लगा. झगड़ा बढ़ा और पथराव शुरू हो गया। इसके बाद शोभायात्रा में भगदड़ मच गई।

Anurag Thakur blamed Kejriwal for Jahangirpuri violence, said - he does not handle his state, takes meetings of others, got a befitting reply - जहांगीरपुरी हिंसा के लिए अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल

आरोप ये भी है कि मस्जिद के अंदर भगवा झंडा लगाने की भी कोशिश की गई.वहीं दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को साफ-साफ खारिज किया है। दूसरे पक्ष का कहना है कि हर जगह शोभायात्रा को टारगेट किया गया। बताया गया है कि अंसार इसी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हालात संभालने के लिए सीनियर अधिकारियों ने शांति कायम करने की अपील की गई लेकिन एक पक्ष द्वारा लगातार पत्थरबाजी की जा रही थी। ऐसे में हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के 50 गोले छोड़ने पड़े जिससे भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। भीड़ की तरफ से पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई। गोली लगने से एसआई मेदालाल जख्मी हो गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Delhi Jahangirpuri Violence: अचानक कहां से आए इतने डंडे और पत्थर, वीडियो और तस्वीरों से पुलिस को मिले अहम सबूत

क्या अंसार ही हिंसा का मास्टरमाइंड था, या उसके पीछे कोई और था? यह सवाल भी उठ रहा है। दरअसल, इस हिंसा में डंडों, बंदूक और तलवारों का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे में किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय प्रत्यदर्शी ने बताया कि सवा छह बजे हनुमान जयंती की झांकी निकल रही थी, चौक पर पहुंची तो असामाजिक लोगों की वजह से पत्थरबाजी की गई। शोभायात्रा में शामिल एक युवक ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘ऊपर से पत्थर फेंके जा रहे थे। अंसार ने ही यह सब करवाया है। वह इलाके का दबंग बनता है। हम तो सीधे उसका नाम ले रहे हैं। उसे पकड़ेंगे तो सब पता चल जाएगा। उसने पिस्टल भी ले रखी थी।’

जहांगीरपुरी काफी सघन बस्ती वाला इलाका है। यहां कदम-कदम पर दुकानदारों और सड़कों पर सीसीटीवी लगे हैं। ऐसे में समझा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की शिनाख्त आसान हो जाएगी। रविवार सुबह तक मुख्य आरोपी अंसार समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending