Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड: CM हेमंत सोरेन को ED का नोटिस, अवैध खनन मामले में होगी पूछताछ  

Published

on

interrogating Hemant Soren in a separate room

Loading

नई दिल्ली/रांची। झारखंड में अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा है। सोरेन को पूछताछ के लिए कल तीन नवंबर को रांची दफ्तर बुलाया है। समाचार एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन मामले में ईडी कल हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें

02 साल के बच्चे के पेट से निकले 350 से अधिक पत्थर, डॉक्टर हैरान

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव लड़ेंगे रोहित सक्सेना, उपाध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी

उधर, हेमंत सोरेन को ईडी के नोटिस पर उनकी पार्टी के नेता मनोज पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनोज पांडे ने कहा कि नोटिस के खिलाफ कोर्ट का रुख करेंगे। क्या ईडी सीएम को बुला सकता है। अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे। क्या उन आरोपों के लिए उन्हें सीएम को समन भेजना कानूनी है? कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए। यह बदले की राजनीति है।

विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा आरोपी

ईडी इस मामले में हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार भी कर चुकी है। पंकज मिश्रा को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पंकज मिश्रा पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का मनी लांड्रिंग करने के संगीन आरोप हैं।

मिश्रा के अलावा बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश भी आरोपी हैं। प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने दो एके-47 राइफल भी जब्त की थी। अवैध खनन मामले में ईडी राज्य में कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।

झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि ईडी ने बीते 6 महीने में कई कार्रवाई की है। ईडी की कार्रवाई में मनरेगा घोटाले से लेकर 1000 करोड़ के अवैध खनन तक में नेताओं व नौकरशाहों से जुड़े कई प्रभावी लोग सलाखों के पीछे पहुंचे।

इनमें निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, उनके सीए सुमन कुमार, मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा का सहयोगी बच्चू यादव, नेताओं व नौकरशाहों का करीबी प्रेम प्रकाश, कोलकाता का कारोबारी अमित अग्रवाल शामिल है।

अवैध खनन मामले में 36 करोड़ रुपये जब्त

अवैध खनन मामले में ईडी अभी तक 36 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त कर चुकी है। इडी ने इसके अलावा चार लग्जरी कार, जगुआर व टोयटा फार्च्यूनर भी जब्त की है। पूजा सिंघल का प्रकरण शुरू होने से पहले मनरेगा घोटाले में ईडी ने 2.28 करोड़ रुपये जब्त किया था।

Jharkhand News, Jharkhand latest News, Illegal Mining Case, Illegal Mining Case in Jharkhand,

झारखण्ड

खुशखबरी, क्रिसमस से पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी झारखंड सरकार

Published

on

Loading

रांची। झारखंड सरकार क्रिसमस के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी। राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है।

समाज कल्याण विभाग की मानें तो 22 या 23 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खाते में आएगी। सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है। बता दें चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने आखिरी कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को 1000 से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी थी और यह पहली बार होगा जब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब हेमंत सरकार इस पर अमल कर रही है।

झारखंड सरकार न सिर्फ पैसे देगी बल्कि उनके खाते में पैसे चले गए हैं इसकी जानकारी भी उनतक पहुंचाएगी। सरकार ने इसके लिए 1.5 करोड़ एसएसएस की खरीद एजेंसी से की है.। महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बाद उन्हें फोन में मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी।

Continue Reading

Trending