Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कन्नड़ फिल्म कांतारा ने रचा इतिहास, US बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई

Published

on

Kannada film Kantara

Loading

नई दिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत, लोक कथाओं पर आधारित फिल्म कांतारा (Kantara) हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रशांत नील और यश स्टारर दो ब्लॉकबस्टर केजीएफ सीरीज फिल्मों के बाद यह फिल्म हाल ही में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है। इसके साथ ही फिल्म के स्टोरी लाइन की जमकर तारीफ हो रही है।

यह  भी पढ़ें

संजय दत्त अब साउथ की फिल्मों में ज्यादा करेंगे काम, बॉलीवुड को दी नसीहत

एमपी के रीवा में खड़ी ट्रॉली से टकराई बस, यूपी के 15 मजदूरों की मौत

कांतारा ने रचा इतिहास

‘कांतारा’ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर डॉलर में 1 मिलियन कमाने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है। एंटरटेनमेंट ट्रैकर रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके बार में शेयर किया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ‘#KGFChapter2 के बाद, #कांतारा दूसरी फिल्म बन गई है जिसने यूएसए में 1 मिलियन क्लब में प्रवेश किया है’।

तीन हफ्ते में कमाए इतने करोड़

एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk.com के अनुसार, 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के तीन हफ्तों बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 156 करोड़ रुपये है। बता दें कि इसी दिन सिनेमाघरों में ऋतिक और रोशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा, इसके साथ ही मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियिन सेलवन-1 आई थी। इन दोनों ही फिल्मों की हालत सिनेमाघरों में पस्त चल रही है।

14 अक्टूबर को हिंदी में हुई रिलीज

बता दें कि 30 सितंबर को ‘कांतारा’ सिर्फ कन्नड़ में रिलीज की गई थीं। फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला की इसके मेकर्स ने कांतारा को अन्य भाषाओं में भी रिलीज करने का फैसला किया। कांतारा का हिंदी डब संस्करण 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में, तमिल और तेलुगु संस्करण 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में और मलयालम संस्करण 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया।

Kantara BO Collection, Kantara, Kannad movie Kantara, Kantara news,

Continue Reading

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending