Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

करिश्मा तन्ना ने रचाई शादी, पेस्टल पिंक लहंगे में दिखीं बेहद खूबसूरत

Published

on

Loading

टेलीविज़न इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है। टेलीविज़न जगत की कई एक्ट्रेसेज़ शादी के बंधन में बंधी है। श्रद्धा आर्या, अंकिता लोखंडे और मौनी रॉय के बाद अब करिश्मा तन्ना ने भी शादी रचा ली है। उन्होंने अपने प्यार वरुण बंगेरा के साथ 5 फरवरी को सात फेरे लिए।

Bride Karishma Tanna goes down on one knee for groomie Varun Bangera in  beautiful wedding pics | PINKVILLA

करिश्मा और वरुण की शादी मुंबई में हुई है। इस शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। करिश्मा और वरुण की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। करिश्मा ने खुद शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुशखबरी दे दी है। अब शादी की इनसाइड फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमे फैंस को उनकी शादी की झलक देखने को मिलेगी।

What Karishma Tanna and husband Varun Bangera wore for dreamy wedding: All  pics from wedding album inside | Fashion Trends - Hindustan Times

करिश्मा ने अपने शादी पर सबसे अलग पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना। जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की। जिसमें माथा पट्टी, चोकर फिर लॉन्ग नेकलेस, ईयरिंग शामिल थे। दुल्हन बनीं करिश्मा तन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। करिश्मा के दोस्त टेरेंस लुईस ने शादी की झलक दिखाई है। जिसमें शादी के बाद वरुण और करिश्मा 3 टायर केक कट करते नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को खिलाते हैं।

Karishma Tanna-Varun Bangera wedding pics OUT: The bride and groom will  make you say 'Rab Ne Bana Di Jodi'

 

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending