अन्य राज्य
नेताओं की ‘केरल स्टोरी’, नाबालिग से रेप के समय वहां मौजूद थे केरल कांग्रेस अध्यक्ष
तिरुवनंतपुरम। केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी (CPM) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने केरल कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग से रेप के वक्त केरल PCC अध्यक्ष के सुधाकरन नकली एंटीक डीलर मोनसन मावुंकल के घर पर मौजूद थे।
बता दें कि मावुंकल ने एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न किया था। पॉक्सो कोर्ट ने बीते शनिवार को मावुंकल को बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए एमवी गोविंदन ने पार्टी के मुखपत्र ‘देशभिमानी’ में छपी एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया। गोविंदन ने कहा कि पीड़िता ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से यह बात कही है और एजेंसी ने उसके बयान के आधार पर केपीसीसी अध्यक्ष को तलब किया है।
गोविंदन ने कहा,’बच्ची ने खुद सुधाकरन की उस जगह पर मौजूदगी की पुष्टि की है, जहां मावुंकल ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। यह मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला। लड़की ने अपराध शाखा को बयान दिया है कि सुधाकरन ने उसकी दलीलों के बावजूद अपराध को रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया।’ सीपीएम के राज्य सचिव ने कहा, ‘अगर पॉक्सो मामले में सुधाकरन के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।’
इस बीच, क्राइम ब्रांच की जांच टीम ने रविवार को स्पष्ट किया कि सुधाकरन को वित्तीय धोखाधड़ी मामले में तलब किया गया है, न कि पॉक्सो मामले में। मावुंकल ने कथित तौर पर कई वादे कर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी।
शिकायतकर्ताओं में से एक ने पुलिस को बताया कि सुधाकरन मावंकल के पास बैठा था, जब मावंकल ने काम कराने के वादे पर उससे 25 लाख रुपये मांगे। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें धोखाधड़ी के मामले में तलब किया गया है और हाई कोर्ट के समक्ष विवरण प्रस्तुत किया गया है।’
गोविंदन के दावों को खारिज करते हुए मावुंकल के वकील एमजी श्रीजीत ने कहा कि पीड़िता ने सुधाकरन के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। एफआईआर में सुधाकरन के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था। पीड़िता ने अपने विस्तृत बयान में या मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत दिए गए बयान में नाम का उल्लेख नहीं किया।
उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष के समर्थन में पेश हुए 22 गवाहों के बयानों में सुधाकरन का नाम नहीं था। जांच एजेंसी ने जून के पहले हफ्ते में सुधाकरन को धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया था।
अन्य राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा