मनोरंजन
इस तारीख से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 13 का प्रसारण, देखें कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
नई दिल्ली। खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले सीजन के हिट रहने के बाद शो के मेकर्स 13वें सीजन को और भी रोमांचक बनाना चाहते हैं। दर्शकों को टीवी स्क्रीन से चिपका कर रखने की तैयारी पूरी कर ली है।
इस डेट से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 13
खतरों के खिलाड़ी 13 को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का प्रीमियर 17 जुलाई को कलर्स चैनल पर किया जाएगा, जो सभी बड़े केबल नेटवर्क और डीटीएच प्रोवाइडर पर उपलब्ध है।
शो की शूटिंग मई महीने में शुरू हो जाएगी। इस बार भी साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खतरनाक स्टंट्स परफॉर्म किए जाएंगे। शो हर शनिवार और रविवार को 9:30 बजे प्रसारित होगा।
यहां टेलीकास्ट होगा खतरों के खिलाड़ी सीजन 13
भारत के अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 को आप यूएई में रात को 8:30 बजे देख सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
टीवी के अलावा भी कई प्लेटफॉर्म पर एपिसोड की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। आप इसे वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेकर भी लाइव देख सकते हैं। अगर फ्री में देखना चाहते हैं तो ये वूट पर टेलीकास्ट के कुछ घंटों बाद उपलब्ध होगा।
ये है कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार की सबसे ज्यादा ध्यान बिग बॉस 16 के रनर अप रह चुके शिव ठाकरे पर होगा। इसके अलावा सोशल मीडिया क्वीन एंजल राय भी खतरनाक स्टंट करती नजर आने वाली हैं। अं
कित गुप्ता, अर्चना गौतम, गशमीर महाजनी, हर्षद चोपड़ा, एमसी स्टैन, मुनव्वर फारुकी, नकुल मेहता, प्रियंका चाहर चौधरी का नाम कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा में है।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा