प्रादेशिक
पानी के कंटेनर में 2 दिनों तक फंसा रहा तेंदुए का सिर, 48 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बीते कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग अलग जिलों और शहरों में तेंदुओं की दहशत देखने को मिल रही थी। तेंदुओं ने कई लोगों को घायल किया और कइयों ने अपनी जान गवाई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे ये बात साबित हो जाती है कि खूंखार जानवरों को भी इंसानों की मदद की ज़रूरत पड़ सकती है।
जी हां, महाराष्ट्र के ठाणे से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में तेंदुए के एक शावक का सिर एक प्लास्टिक के कंटेनर में फंसा हुआ दिखा। शावक अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहत करता हुआ नज़र आया। करीब 48 घंटे तक उसका सिर कंटेनर में फसा रहा। बेचारा शावक दर्द से कराहता रहा और अपना सिर बहार निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन वो कामियाब नहीं हो पाया। आखिरकार 30 से अधिक लोगों ने बड़ी मेहनत से सिर में फंसे हुए कंटनेर को निकाला।
#WATCH l #Leopard gets head stuck inside plastic container in #Maharashtra's Badlapur #Thane #ViralVideo #wildlife pic.twitter.com/tvUY3UYutJ
— Dreams of Journalist (@TheDreamsReport) February 16, 2022
बीते मंगलवार को स्थानीय वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शावक को रविवार रात बदलापुर के गोरेगांव क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। इससे पहले कुछ पर्यटकों ने कंटेनर में फंसे सिर के साथ तेंदुए के शावक को इधर-उधर भागते हुए देखा था और उसका वीडियो बनाया था। फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिर पर्यटकों ने तेंदुए की इस हालत में देखकर फौरन ही वन विभाग को जानकारी दी थी। बुधवार रात को ही वन विभाग की टीम बदलापुर के जंगलों में पहुंच गई और उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ठाणे वन विभाग, बोरीवली स्थित मुंबई वनविभाग के अधिकारी, रेस्क्यू टीम, मेडिकल टीम और स्थानीय गांव वालों की मदद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख