जुर्म
Louis Vuitton से लेकर Mini Cooper तक, Jacqueline Fernandez को ठग Sukesh ने दिए ये लक्ज़री तोहफे
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीने फर्नॅंडेज़ को लालच में आना बहुत भरी पड़ गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की काली सच्चाई की परतें अब जैक्लीने का नाम कोनमान सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने से खुल रही हैं। दरअसल जैक्लीने का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस से जुड़ गया है। ठग सुकेश ने पैसों और शान-ओ-शोहकत का जाल बिछा कर अभिनेत्री को अपने जाल में फांस लिया। इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी सुर्ख़ियों में बानी हुई हैं। जैक्लीने और सुकेश की प्राइवेट जेट में एक दूसरे के साथ रोमांटिक होने की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
आपको बता दें कि (ईडी) ने जैक्लीने से इस केस के चलते पूछ-ताछ भी की हैं। ईडी ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ अपनी चार्जशीट में कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को “शेखर रत्न वेला” के नाम से अपना परिचय दिया। जी हां, इस ठग नाम बदल कर जैक्लीने से रिश्ता बनाने की कोशिश की, जिससे उसके शातिर दिमाग का प्रमाण मिल जाता है।
जैकलीन फर्नांडीज ने एजेंसी को दिए अपने बयान में कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें दो जोड़ी हीरे की बालियां, दो हरमेस बैंगल्स और तीन बिर्किन बैग और एक जोड़ी लुई वीटन जूते दिए। उसे जिम में पहनने के लिए दो गुच्ची ओउत्फिट्स भी मिले और 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में मुख्य आरोपी बदमाश से प्रिशियस स्टोन्स का एक मल्टीकलर कंगन भी मिला।
पीएमएलए अधिनियम की धारा 50 के तहत दर्ज अपने बयान में, सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि उन्होंने जैक्लीने को शनैल और गुच्ची के लक्ज़री सामान, 15 जोड़ी डायमंड झुमके, पांच बिर्किन बैग दिए। कोनमैन ने ये भी दावा किया कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को कार्टियर की चूड़ियाँ और अंगूठियाँ और टिफ़नी एंड कंपनी द्वारा रोलेक्स घड़ियों के अलावा एक ब्रेसलेट भी उपहार में दिया था। सुकेश ने दावा किया कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को 7 करोड़ रुपये की ज्वैलरी दी थी। उसने उसे ‘एस्पुएला’ नाम का एक घोड़ा भी तोहफे में दिया। ठग ने एक्ट्रेस को एक मिनी कूपर भी भेंट की जिसके बारे में जैक्लीने ने कहा की उन्होंने उसे वापस लौटा दिया था।
इसके अलावा, सुकेश चंद्रशेखर ने यूएस में रहने वाली जैकलीन फर्नांडीज की बहन को 150,000 अमरीकी डालर का लोन भी दिया। उसने उसे एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार भी दी। इस ठग ने जैकलीन फर्नांडीज के माता-पिता को एक मासेराती और उसकी मां को बहरीन में एक पोर्श भी उपहार में दी। उसने ऑस्ट्रेलिया में उसके भाई को 50,000 अमरीकी डालर का लोन भी दिया।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा