जुर्म
Louis Vuitton से लेकर Mini Cooper तक, Jacqueline Fernandez को ठग Sukesh ने दिए ये लक्ज़री तोहफे
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीने फर्नॅंडेज़ को लालच में आना बहुत भरी पड़ गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की काली सच्चाई की परतें अब जैक्लीने का नाम कोनमान सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने से खुल रही हैं। दरअसल जैक्लीने का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस से जुड़ गया है। ठग सुकेश ने पैसों और शान-ओ-शोहकत का जाल बिछा कर अभिनेत्री को अपने जाल में फांस लिया। इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी सुर्ख़ियों में बानी हुई हैं। जैक्लीने और सुकेश की प्राइवेट जेट में एक दूसरे के साथ रोमांटिक होने की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
आपको बता दें कि (ईडी) ने जैक्लीने से इस केस के चलते पूछ-ताछ भी की हैं। ईडी ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ अपनी चार्जशीट में कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को “शेखर रत्न वेला” के नाम से अपना परिचय दिया। जी हां, इस ठग नाम बदल कर जैक्लीने से रिश्ता बनाने की कोशिश की, जिससे उसके शातिर दिमाग का प्रमाण मिल जाता है।
जैकलीन फर्नांडीज ने एजेंसी को दिए अपने बयान में कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें दो जोड़ी हीरे की बालियां, दो हरमेस बैंगल्स और तीन बिर्किन बैग और एक जोड़ी लुई वीटन जूते दिए। उसे जिम में पहनने के लिए दो गुच्ची ओउत्फिट्स भी मिले और 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में मुख्य आरोपी बदमाश से प्रिशियस स्टोन्स का एक मल्टीकलर कंगन भी मिला।
पीएमएलए अधिनियम की धारा 50 के तहत दर्ज अपने बयान में, सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि उन्होंने जैक्लीने को शनैल और गुच्ची के लक्ज़री सामान, 15 जोड़ी डायमंड झुमके, पांच बिर्किन बैग दिए। कोनमैन ने ये भी दावा किया कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को कार्टियर की चूड़ियाँ और अंगूठियाँ और टिफ़नी एंड कंपनी द्वारा रोलेक्स घड़ियों के अलावा एक ब्रेसलेट भी उपहार में दिया था। सुकेश ने दावा किया कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को 7 करोड़ रुपये की ज्वैलरी दी थी। उसने उसे ‘एस्पुएला’ नाम का एक घोड़ा भी तोहफे में दिया। ठग ने एक्ट्रेस को एक मिनी कूपर भी भेंट की जिसके बारे में जैक्लीने ने कहा की उन्होंने उसे वापस लौटा दिया था।
इसके अलावा, सुकेश चंद्रशेखर ने यूएस में रहने वाली जैकलीन फर्नांडीज की बहन को 150,000 अमरीकी डालर का लोन भी दिया। उसने उसे एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार भी दी। इस ठग ने जैकलीन फर्नांडीज के माता-पिता को एक मासेराती और उसकी मां को बहरीन में एक पोर्श भी उपहार में दी। उसने ऑस्ट्रेलिया में उसके भाई को 50,000 अमरीकी डालर का लोन भी दिया।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल