Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नए संसद भवन पर पहलवानों का महिला महापंचायत का एलान, पुलिस ने लिया हिरासत में

Published

on

Mahila Mahapanchayat announced by wrestlers

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत का एलान किया है, जिसके लिए पहलवानों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने महिला महापंचायत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। वहीं, खाप पंचायतों के आह्वान पर महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने लगे हैं, जिन्हें पुलिस रोककर हिरासत में ले रही है।

अब जानकारी आ रही है कि पहलवानों की महिला सम्मान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी यूपी गेट पहुंचे गए हैं। नए संसद भवन के बाहर पहलवानों द्वारा महिला महापंचायत के ऐलान के बाद सिंघु बार्डर पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। बार्डर पर करीब चार कंपनियां, जिसमें एक महिला प्लाटून भी हैं तैनात है। हर वाहन की पुलिस जांच कर रही है।

महिला महापंचायत के लिए कुछ देर में निकलेंगे पहलवान

साक्षी मलिक ने धरनास्थल से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिन साथियों को पुलिस ने दिल्ली की सीमा पर रोककर हिरासत में ले लिया है। उन्हें छोड़ दें। मैं उनसे शांतिपूर्ण तरीके से जंतर-मंतर की ओर बढ़ने का अनुरोध करती हूं। उन्होंने कहा कि एक ओर नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है तो दूसरी ओर आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या हो रहा है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में नए संसद भवन के समक्ष महापंचायत के एलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी को सुबह 6 बजे पालम स्थित उनके घर से हिरासत में लिया।

Continue Reading

खेल-कूद

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु, जानें कौन होगा जीवनसाथी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। पी.वी सिंधु के घर 22 दिसंबर को हैदराबाद में रहने वाल वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लेंगी।

कहां होगी पीवी सिंधु की शादी?

पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी और शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक है। उनकी शादी का प्लान कुछ अलग तरह से बनाया गया ताकि जववरी में वे इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें। उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर लंबे समय से चल रहे खिताबी सूबे को खत्म किया।

विश्व चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं 5 मेडल

पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।

Continue Reading

Trending