Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तिरंगा रैली में कई भाजपा नेताओं ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, मनोज तिवारी ने मांगी माफ़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को भाजपा नेताओं ने तिरंगा रैली में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। हाथ में तिरंगा लिए नेता बाइक में सवार होकर निकले तो उनका जोश देखने लायक था। हालांकि, इस जोश में कई नेता कानून तोड़ने की गलती कर बैठे। आजमगढ़ से सांसद निरहुआ, दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे समेत कई नेता बिना हेलमेट ही दिल्ली की सड़कों पर निकल गए। अब इनके खिलाफ शिकायतों की भरमार लग गई है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल के साथ तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद बाइक पर बैठकर तिरंगा लहराते नजर आए। अधिकतर नेताओं ने ट्रैफिक नियमों का भी ध्यान रखा और हेलमेट पहने नजर आए। हालांकि, कुछ नेता सिर पर पगड़ी या भगवा गमछा बांध बाइक दौड़ाते नजर आए।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर बड़ी संख्या में लोग इन सांसदों की तस्वीर, वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या इन्हें कानून तोड़ने की छूट है? कुछ शिकायतों के जवाब में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐक्शन लिए जाने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर इन नेताओं की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या हाथ में तिरंगा लेकर कानून को कुचला जा सकता है?

जनता पूछ रही सवाल

अनूप दीक्षित नाम के एक यूजर ने ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ”फाइन तो बनता ही है बिना हेलमेट के चाहे सांसद हो चाहे आम जनमानस कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए।”

दीपक वर्मा ने भी ट्रैफिक पुलिस से शिकायत करते हुए लिखा, ”मतलब बिना हेलमेट के दिल्ली में जाया जा सकता है शुक्रिया सर बताने के लिए आज से चालान काटा किसी का तो आपकी तस्वीर दिखा देंगे’ फ्री फंड’ में चालान नहीं कटेगा धन्यवाद सांसद जी जनता को चालान के बोझ से मुक्त करने के लिए।”

एक अन्य यूजर ने पूछा, ”क्या दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान काटेगी। हमेशा आम जनता का ही कटेगा ट्रैफिक पुलिस?”

मनोज तिवारी ने मांगी माफी, भरेंगे चालान

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने अपनी गलती का अहसास करते हुए सॉरी कहा है और चालान भरने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”आज हेलमेट नहीं पहनने के लिए बहुत दुख है। मैं चालान भरूंगा। वाहन का नंबर प्लेट इस फोटो में दिख रहा है और जगह थी लाल किला। आप सबसे निवेदन है कि बिना हेलमेट टू व्हीलर नहीं चलाएं। सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग करें, परिवार और दोस्तों को आपकी जरूरत है।”

Continue Reading

नेशनल

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद

Published

on

By

Loading

लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Continue Reading

Trending