Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

माओवाद कैंसर की तरह, इस पर जड़ पर प्रहार करने की जरूरत : विष्णु देव साय

Published

on

Loading

सुकमा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को सुकमा जिले में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने माओवाद को लेकर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि माओवाद कैंसर की तरह है और इस बुराई को खत्म करने के लिए इसकी जड़ पर प्रहार करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “माओवाद कैंसर की तरह है, अगर इसे समाप्त करना है तो हमें इसकी जड़ पर हमला करना जरूरी है।” उन्होंने यह भी बताया कि माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा पिछले एक साल में की गई कार्रवाइयों के दौरान 230 से अधिक माओवादियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि माओवादी बस्तर के कुछ क्षेत्रों में जोंक की तरह चिपके हुए थे, जहां उन्होंने लोगों को डराकर और उनका शोषण करके अपनी गतिविधियां चलाई थीं। ये जगहें उनके सबसे सुरक्षित ठिकाने थे। हमने माओवादियों पर उनके घर में घुसकर हमला करने का फैसला किया।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

Continue Reading

Trending