Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अक्षय, सारा और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का मोशन पोस्टर हुआ आउट, ट्रेलर रिलीज़ डेट आई सामने

Published

on

Loading

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की अगली फिल्म ‘अतरंगी रे‘ का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर 24 नवम्बर यानि कल रिलीज़ होगा। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आउट किया जाएगा।

Atrangi Re motion poster Akshay Kumar sara ali khan dhanush – News टपरी

24 नवम्बर को होगा ट्रेलर रिलीज़ 

अक्षय कुमार समेत फिल्म की अन्य स्टार कास्ट ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्टर के ज़रिये तीनो अतरागियों का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। सबसे पहले नज़र आती है पहले अतरंगी, सारा अली खान। फिल्म में सारा के किरदार का नाम रिंकू है, जो प्यार में पागल रहती है।

Atrangi Re First Motion Poster: अतरंगी रे फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज, नजर  आएंगे अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष कुछ अतरंगी अवतार में

Also Read-क्या प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लेने वाले हैं तलाक़? एक्ट्रेस ने दी सवालों पर प्रतिक्रिया

फिल्म में दूसरे अतरंगी हैं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष। इस लव स्टोरी में धनुष ने विशु का रोल निभाया है। सभी किरदारों के पोस्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर साझा किए। अपने पोस्टर पर अक्षय ने लिखा, ‘एक अतरंगी लव स्टोरी प्यार के पागलपन के बारे में। स्टोरी में मैजिक ऐड करते हुए, योर्स ट्रूली।’

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending