मनोरंजन
अक्षय, सारा और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का मोशन पोस्टर हुआ आउट, ट्रेलर रिलीज़ डेट आई सामने
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की अगली फिल्म ‘अतरंगी रे‘ का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर 24 नवम्बर यानि कल रिलीज़ होगा। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आउट किया जाएगा।
24 नवम्बर को होगा ट्रेलर रिलीज़
अक्षय कुमार समेत फिल्म की अन्य स्टार कास्ट ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्टर के ज़रिये तीनो अतरागियों का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। सबसे पहले नज़र आती है पहले अतरंगी, सारा अली खान। फिल्म में सारा के किरदार का नाम रिंकू है, जो प्यार में पागल रहती है।
Also Read-क्या प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लेने वाले हैं तलाक़? एक्ट्रेस ने दी सवालों पर प्रतिक्रिया
फिल्म में दूसरे अतरंगी हैं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष। इस लव स्टोरी में धनुष ने विशु का रोल निभाया है। सभी किरदारों के पोस्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर साझा किए। अपने पोस्टर पर अक्षय ने लिखा, ‘एक अतरंगी लव स्टोरी प्यार के पागलपन के बारे में। स्टोरी में मैजिक ऐड करते हुए, योर्स ट्रूली।’
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा