बिजनेस
मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पीछे छोड़ा, एक झटके में कमाए 40 हजार करोड़
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उन्होंने अडानी ग्रुपके चेयरमैन गौतम अडानी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। बुधवार को रिलायंस के शेयरों में तेजी के दम पर अंबानी की नेटवर्थ में 5.16 अरब डॉलर यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपये की उछाल आई। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान के सुधार के साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं। इससे अंबानी की नेटवर्थ में 5.16 अरब डॉलर यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपये की उछाल आई। वह 87.4 अरब की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दसवें और एशिया में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.60 अरब डॉलर की कमी आई है।
अडानी टॉप 10 से बाहर
दूसरी ओर अडानी की नेटवर्थ में बुधवार को 1.62 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वह 84.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.66 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस साल कमाई के मामले में अडानी अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
पहले नंबर पर कायम हैं एलन मस्क
वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 8.07 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 221 अरब डॉलर पहुंच गई है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 164 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला