बिजनेस
मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पीछे छोड़ा, एक झटके में कमाए 40 हजार करोड़
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उन्होंने अडानी ग्रुपके चेयरमैन गौतम अडानी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। बुधवार को रिलायंस के शेयरों में तेजी के दम पर अंबानी की नेटवर्थ में 5.16 अरब डॉलर यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपये की उछाल आई। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान के सुधार के साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं। इससे अंबानी की नेटवर्थ में 5.16 अरब डॉलर यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपये की उछाल आई। वह 87.4 अरब की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दसवें और एशिया में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.60 अरब डॉलर की कमी आई है।
अडानी टॉप 10 से बाहर
दूसरी ओर अडानी की नेटवर्थ में बुधवार को 1.62 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वह 84.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.66 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस साल कमाई के मामले में अडानी अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
पहले नंबर पर कायम हैं एलन मस्क
वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 8.07 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 221 अरब डॉलर पहुंच गई है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 164 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम