Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, टॉप-10 लिस्ट में छठां नंबर

Published

on

Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani received death threat on email

Loading

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े अरबपति बन गए हैं। गुरुवार को दुनिया के अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में मुकोश अंबानी अब छठे नंबर पर आ गए है।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर एक बजे तक मुकेश अंबानी संपत्ति 3.1 अरब डॉलर तक बढ़ चुकी थी और गौतम अडानी की 1.3 अरब डॉलर घट चुकी थी। इसका असर ये हुआ कि अडानी एक पायदान नीचे सातवें पर पहुंच गए।

दरअसल, आज मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.22 फीसद की उछाल देख जा रही है, जबकि अडानी ग्रुप की कंपनियों में आज बहुत अधिक तेजी नहीं दिख रही है।

अडानी इंटरप्राइजेज 1.59 फीसद, अडानी पोर्ट 0.55 फीसद, अडानी विल्मर 4.99 फीसद चढ़ा है तो अडानी पावर 3.03 फीस गिरकर कारोबार कर रहा है।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुवार दोपहर तक अडानी का कुल नेटवर्थ 100.5 अरब डॉलर रह गई थी। जबकि, अंबानी का 101.2 अरब डॉलर।

वहीं, एलन मस्क 225.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 156.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ काबिज हैं। तीसरे पर जेफ बेजोस, जिनकी कुल संपत्ति 147.4 अरब डॉलर है। चौथे पर 127.7 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स हैं।

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending