मनोरंजन
नेशनल फिल्म अवॉर्ड् घोषित, अजय देवगन बेस्ट एक्टर; मनोज मुन्तशिर बेस्ट गीतकार
नई दिल्ली। 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। अजय देवगन ने तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है जबकि बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड तुलसीदास जूनियर ने जीता है। इस इवेंट का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से किया जाता है। ये PIB के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव टेलीकास्ट हुआ।
यहां देखें राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 की पूरी लिस्ट
- बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)
- बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
- बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)
- बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (AK Ayyappanum Koshiyum के लिए)
- बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (फिल्म ‘सायना’ के लिए)
पिछले साल इन हस्तियों ने जीता था राष्ट्रीय पुरस्कार
पिछले साल की बात करें तो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ को बेस्ट मूवी, कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज बाजपेयी व साउथ एक्टर धनुष को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया था।
इस वजह से दिया जाता है नेशनल अवॉर्ड
कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले कलाकारों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जाता है। कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी।
इन कैटेगरी में दिए जाते हैं अवॉर्ड
श्रेणियों की बात करें तो हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मणिपुरी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, खासी, मिसिंग, तुलु और पनिया भाषा के लिए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाता है।
कंगना को चार बार मिला अवॉर्ड
साल 2021 में कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। ये उनका चौथा अवॉर्ड था। इससे पहले उन्हें ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘फैशन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा