Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

अपनी प्रेग्नेंसी पर नेहा कक्कर ने तोड़ी चुप्पी, नेहुप्रीत ने कही ये बात

Published

on

Loading

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सिंगर नेहा कक्कर के गानों पर तो आपके भी पैर थिरकते ही होंगे। 24 ओक्टुबर 2020 को नेहा कक्कर ने अपने लवर रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई थी। वैसे तो इस कपल को शादी के बंधन में बंधे एक साल का समय हो गया है, लेकिन दोनों ही अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

शादी के कुछ महीनों बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे की क्या नेहा कक्कर प्रेग्नेंट हैं ? इस सवाल को ले कर चरों तरफ अफवाहें आग की तरह फैली। कुछ ने कहा नेहा प्रेग्नेंट थीं, इसीलिए आनन-फानन में शादी कर ली। तो वहीं कई लोगों का कहना था कि शादी के तुरंत बाद नेहुप्रीत को प्यार का तोहफा मिल गया।

‘लाइफ ऑफ़ कककर्स’ सीरीज के एपिसोड में अफवाहों पर लगाया विराम

आपको बता दें कि ‘कक्कर फॅमिली’ ने अपने फैंस को गिफ्ट देते हुए ‘लाइफ ऑफ़ कककर्स’ नाम की एक सीरीज की शुरुआत की है। इस सीरीज का पहला एपिसोड कल यानि 18 नवम्बर को रिलीज़ किया गया। इस एपिसोड का टाइटल ही रहा ‘क्या नेहा कक्कर प्रेग्नेंट हैं ?’ जी हां, हमने भी इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए एपिसोड-1 देखा।

नेहुप्रीत और उनके परिवार ने इन रूमर्स पर फुल स्टॉप लगते हुए ये साफ़ कर दिया कि ‘नेहा प्रेग्नेंट नहीं हैं ,बल्कि अपने हस्बैंड के प्यार की वजह से उन्होंने वेट पूत ऑन किया है और वो गोलू-मोलू हो गई हैं।’ अपनी नेहु की टांग खींचते हुए रोहन ने कहा की ‘हिंदुस्तान में इतना अच्छा अच्छा खाना है की उसे खा कर नेहु का तोंद निकल आया है।’

मैरिड लाइफ एन्जॉय करने के लिए शो को किया था अलविदा

दरअसल सोनी टीवी के पॉपुलर शो इंडियन आइडल को मिड वे नेहा कक्कर ने अलविदा कह दिया था और उनकी बहन सोनू कक्कर ने बतौर जज नेहा की कुर्सी संभाल ली थी। इसके बाद से ही इन रूमर्स ने ज़ोर पकड़ लिया था की ‘नेहा ने प्रेग्नेंट होने की वजह से रेस्ट लिया है। ‘ इसपर भी नेहा और सोनू ने कहा कि नेहा अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही थीं और टीवी से ब्रेक चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शो को अलविदा कहा था। तो अब इन अफवाहों पर क्लैरिफिकेशन मिल चूका है कि नेहु का तुममय बेबी से नहीं, बल्कि फ़ूड बेबी से निकला है।

Also Read-शेरशाह के बाद अब फिल्म योद्धा में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending