Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Netflix ने एंड्राइड यूज़र्स के लिए लॉच किए 3 नए गेम्स

Published

on

Loading

नेटफ्लिक्स ने एंड्रॉइड के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर तीन नए गेम लॉन्च किए हैं। वंडरपुट फॉरएवर, निटेंस और डोमिनोज कैफे के जुड़ने से अब कुल गेम की संख्या 10 हो गई है। पहले, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984, स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम, शूटिंग हुप्स, कार्ड ब्लास्ट, टीटर अप, डामर एक्सट्रीम और बॉलिंग बॉलर की पेशकश की थी। पिछले खेलों की तरह, नए भी नेटफ्लिक्स ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। नेटफ्लिक्स जल्द ही आईओएस पर इन नए गेम्स को रिलीज कर सकता है।

इन खेलों के अलावा सबसे पहले Android पुलिस द्वारा देखा गया था, और गैजेट्स 360 स्वतंत्र रूप से उनकी पुष्टि करने में सक्षम था। नए गेम वंडरपुट फॉरएवर, निटेंस और डोमिनोज कैफे को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आप बॉलिंग बॉलर्स और डामर एक्सट्रीम गेम भी पा सकते हैं जिन्हें कथित तौर पर “दो सप्ताह से भी कम समय पहले” जोड़ा गया था।

एंड्रॉइड उपयोगकर्ता जो नए गेम खेलना चाहते हैं, वे मोबाइल उपकरणों के लिए नेटफ्लिक्स ऐप पर उपलब्ध समर्पित गेम पंक्ति या गेम टैब के माध्यम से उन्हें चुन सकते हैं। वे टेबलेट पर श्रेणियों के मेनू का भी उपयोग कर सकते हैं, और फिर Google Play स्टोर के माध्यम से चयनित गेम डाउनलोड कर सकते हैं। आप Play Store पर गेम को सर्च भी कर सकते हैं और वहां से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, गेम सीधे नेटफ्लिक्स ऐप के माध्यम से एक्सेस के लिए उपलब्ध होंगे।

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending