Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Netflix ने एंड्राइड यूज़र्स के लिए लॉच किए 3 नए गेम्स

Published

on

Loading

नेटफ्लिक्स ने एंड्रॉइड के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर तीन नए गेम लॉन्च किए हैं। वंडरपुट फॉरएवर, निटेंस और डोमिनोज कैफे के जुड़ने से अब कुल गेम की संख्या 10 हो गई है। पहले, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984, स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम, शूटिंग हुप्स, कार्ड ब्लास्ट, टीटर अप, डामर एक्सट्रीम और बॉलिंग बॉलर की पेशकश की थी। पिछले खेलों की तरह, नए भी नेटफ्लिक्स ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। नेटफ्लिक्स जल्द ही आईओएस पर इन नए गेम्स को रिलीज कर सकता है।

इन खेलों के अलावा सबसे पहले Android पुलिस द्वारा देखा गया था, और गैजेट्स 360 स्वतंत्र रूप से उनकी पुष्टि करने में सक्षम था। नए गेम वंडरपुट फॉरएवर, निटेंस और डोमिनोज कैफे को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आप बॉलिंग बॉलर्स और डामर एक्सट्रीम गेम भी पा सकते हैं जिन्हें कथित तौर पर “दो सप्ताह से भी कम समय पहले” जोड़ा गया था।

एंड्रॉइड उपयोगकर्ता जो नए गेम खेलना चाहते हैं, वे मोबाइल उपकरणों के लिए नेटफ्लिक्स ऐप पर उपलब्ध समर्पित गेम पंक्ति या गेम टैब के माध्यम से उन्हें चुन सकते हैं। वे टेबलेट पर श्रेणियों के मेनू का भी उपयोग कर सकते हैं, और फिर Google Play स्टोर के माध्यम से चयनित गेम डाउनलोड कर सकते हैं। आप Play Store पर गेम को सर्च भी कर सकते हैं और वहां से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, गेम सीधे नेटफ्लिक्स ऐप के माध्यम से एक्सेस के लिए उपलब्ध होंगे।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending