Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

न्यूजीलैंड में 22 लाख लोगों को अब तक लग चुकी है कोरोना वैक्सीन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में कोविड वैक्सीन की 22 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें 1.38 मिलियन पहली और 820,000 दूसरी खुराक शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि रविवार को कुल 20,209 खुराकें दी गईं। उनमें 15,601 लोगों को पहली खुराक और 4,608 को दूसरी खुराक दी गईं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड ने हाल ही में प्रबंधित आईसोलेशन सुविधाओं में कोविड -19 के दो नए मामलों की सूचना दी और समुदाय में कोई नया मामला नहीं आया।

दो नए बाहरी मामले इराक से आए हैं और ऑकलैंड में प्रबंधित आईसोलेशन और क्वारंटीन सुविधाओं में बने हुए हैं। इसके अलावा सोमवार को, रियो डी ला प्लाटा जहाज पर सवार 21 चालक दल में से 11 ने वर्तमान में तौरंगा के तट पर समुद्र में वायरस के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया।

मंत्रालय ने कहा, यह संभावना है कि कम से कम 11 चालक दल में से कुछ कोविड -19 के सक्रिय मामले हैं और आगे के परीक्षण के परिणाम, जो आज अपेक्षित हैं, यह निर्धारित करने में मदद करेंगे कि चालक दल के कितने ऐतिहासिक मामले हैं अब संक्रामक नहीं हैं।

विमान में सवार सभी कर्मी बिना किसी लक्षण के स्वस्थ बताए जा रहे हैं। जहाज एक ऑस्ट्रेलियाई पायलट में एक कोविड -19 मामले से जुड़ा हुआ है, जो नौ दिन बाद बीमारी के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने से पहले जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में जहाज पर सवार था। इसमें कहा गया है कि पायलट में डेल्टा वेरिएंट होने की पुष्टि हुई है और इसे क्वींसलैंड के किसी अन्य मामले से नहीं जोड़ा गया है।

एक बयान में कहा गया है कि पहले से रिपोर्ट किए गए दस मामले अब ठीक हो गए हैं, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 36 और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 2,534 है। सीमा पर पाए गए नए मामलों का सात दिन का रोलिंग औसत दो है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending