अन्य राज्य
पंजाब: गायक कंवर ग्रेवाल व रंजीत बावा के घर NIA की रेड, गैंगस्टर लिंक का शक
मोहाली (पंजाब)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज पंजाब की कई नामचीन हस्तियों के घर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार, NIA ने मोहाली में गायक कंवर ग्रेवाल व बटाला में गायक रंजीत बावा के घर छापा मारा है। इस छापेमारी के दौरान NIA ने कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित ठिकाने को सील कर दिया है। कंवर ग्रेवाल ताज टावर में रहते हैं। NIA ने ये छापेमारी गैंगस्टर और गायकों के बीच के लिंक को लेकर की है।
यह भी पढ़ें
तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, आग लगने से दो बच्चियों समेत 6 की मौत
इन आसान उपायों को करने से पल भर में दूर हो जाएगी आपकी थकान, शरीर में बनी रहेगी एनर्जी
रंजीत बावा और उसके पीए के घर पर रेड
सिंगर और अभिनेता रंजीत बावा के बटाला स्थित ग्रेटर कैलाश वाले घर और गांव वडाला ग्रंथियां में इन्कम टैक्स की दो टीमों ने दबिश दी है। इसके अलावा रंजीत बावा के पीए डिप्टी वोहरा के गुरु नानक नगर में स्थित ठिकाने पर इन्कम टैक्स की कार्रवाई जारी है। सुबह 4 बजे से इन के घर की तलाशी ली जा रही है।
गैंगस्टरों के आपसी लिंक की कर रही है जांच
बताया जा रहा है कि NIA की टीम गायकों और गैंगस्टरों के आपसी लिंक की जांच कर रही है। सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के सेक्टर 104 स्थित ताज टावर्स पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है और पूरे टावर को ही सील कर दिया गया है।
टावर में स्थित किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं आने दिया जा रहा है, जिस कारण सुबह सवेरे जिन लोगों अपने दफ्तरों में जाना था वह नहीं जा सके। दोनों के अलावा कुछ और गायकों के भी यहां छापामारी होने की सूचना है, हालांकि अभी इसकी पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।
कंवर ग्रेवाल से पूछताछ कर रही टीम
एनआईए की टीम कंवर ग्रेवाल से पूछताछ कर रही है। ग्रेवाल ने किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी और किसान आंदोलन को प्रमोट करने के लिए कई गीत गाए थे। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से NIA गायकों और गैंगस्टरों के आपसी लिंक को तलाशने में सक्रिय है।
मूसेवाल की हत्या के बाद सबसे पहले पंजाब की गायक अफसाना खान को एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उन पर आरोप था कि अफसाना खान गैंगस्टरों के बंबीहा ग्रुप को प्रमोट करती है।
गैंगस्टर रवि राजगढ़ के ठिकानों पर NIA मार चुकी है रेड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर मामले में इससे पहले भी कार्रवाई की थी। पंजाब के लुधियाना और तरनतारन में NIA ने छापा मारा था। एनआइए ने लुधियाना में गैंगस्टर रवि राजगढ़ के घर को खंगाला था। वह रवि लांरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। इसी के चलते NIA ने कार्रवाई की थी।
nia raids in punjab, nia raids in punjab today, nia raids in punjab latest news, nia raids in punjab news, nia raids in punjab today news,
अन्य राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
प्रादेशिक1 day ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति2 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
नेशनल2 days ago
उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग करते समय हुआ हादसा, 2 लोगो की मौत