Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नीलांजना रे ने उठाई ‘सा रे गा मा’ की ट्रॉफी, अपनी सुरीली आवाज़ से जीता भारत का दिल

Published

on

Loading

बीती रात ही जी टीवी के चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा का फिनाले हुआ है। इस शो में नीलांजना रे ने बाजी मार ली है। फिनाले की रात बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर उदित नारायण और शिल्पा राव ने शिरकत की और दोनों ही अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगाते हुए नजर आए। राजश्री बाग और शरद शर्मा को पटखनी देते हुए नीलांजना रे ने सिंगिंग का मैदान-ए-जंग जीत लिया है।

Nilanjana Ray becomes the winner of the show Saregamapa, know how much  prize money she got? | NewsTrack English 1

टॉप 3 कंटेस्टेंट्स को मिला सम्मान

सा रे गा मा के विनर नीलांजना रे को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर कुल 10 लाख रुपये मिले हैं। वहीं राजश्री को 5 लाख औ शरद को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई है। बता दें कि इस शो में नीलांजना रे, राजश्री बाग, शरद शर्मा, अनन्या चक्रवर्ती, स्निग्धजीत और संजना भट्ट टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। ट्रॉफी अपने नाम करते ही नीलांजना की खुशी का कोई भी ठिकाना नजर नहीं आ रहा था। उन्होंने कहा, ‘सा रे गा मा पा का खिताब अपने नाम करके मैं बहुत खुश है और मैं सभी दर्शकों की शुक्रगुजार हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह शानदार सफर अब खत्म हो चुका है। सभी जज से काफी कुछ सीखने को मिला। हमारे मेंटॉर और जूरी मेंबर्स काफी सपोर्टिप रहे है। मैं रिहर्सल और ट्रेनिंग के दौरान का समय बहुत याद करने वाली हूं। सेट पर मौजूद सभी लोग अब मेरा परिवार बन चुके हैं।’

नीलांजना ने जीता हर किसी का दिल

Female Singer's Manko, Nilanjana Ray Becomes Winner, Rajshri Bagh Comes  First Runner-up – Samkaleen

सा रे गा मा की शुरुआत में ही नीलांजना रे दर्शकों के साथ-साथ शो के जज विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया का दिल जीत लिया था। हर एक परफॉर्मेंस के साथ ही नीलांजना रे की गायकी निखरती ही जा रही थी और जजेज से मिलने वाली हर एक सीख को उन्होंने सीरयसली लिया और आज नीलांजना ने सिंगिंग की दुनिया का इतना बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है।

 

Continue Reading

मनोरंजन

UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित

Published

on

Loading

जब कभी आपको आपके काम के लिए सम्मानित किया जाता है तो ज़िम्मेदारियां और उत्साह और बढ़ जाता है… ऐसे ही युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रसिद्द फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा द्वारा 31वें UPAA अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया… इस अवार्ड फंक्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई… साथ ही अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया…

कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया… उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला का सम्मान करते हैं… बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी देते हैं…. इनके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता राहुल रॉय और अभिनेता रजनीश दुग्गल का भी भव्य स्वागत किया गया… संस्था के संरक्षक और फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने मेहमानों का स्वागत किया… साथ ही संस्थापक वामिक खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा “ऐसे अवॉर्ड कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को पथ प्रदर्शित करते हैं… साथ ही संरक्षक नितिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया… नितिन मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं और अवॉर्ड समारोह सहित कई कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए जाने जाते हैं… इस अवार्ड शो में फ़िल्मी जगत के साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया… कार्यक्रम के दौरान फिल्मी दुनिया समेत शहर के नामचीन लोग शामिल हुए… जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह (पर्यटन मंत्री), , विनीत सिंह (एमएलसी), डॉ. जी. के. गोस्वामी (एडीजी) और प्रखर मिश्रा ( निर्देशक ,यूपी पर्यटन) फिल्म निर्माता मयूर बारोट शामिल हुए…

इस अवार्ड शो में बॉलीवुड से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया… जिनमें प्रसिद्द फिल्म निर्माता और निर्देशक सुनील दत्त, (इम्पा के अध्यक्ष) व निर्माता-निर्देशक अभय सिन्हा, इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता, बॉलीवुड लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य, और सारेगामा फेम प्लेबैक सिंगर विनीत कुमार को सम्मानित किया गया… इसके अलावा फिल्म अभिनेताओं में अभिनेता राहुल रॉय, अभिनेता फैज़ान कुरैशी, अभिनेता अनिल रस्तोगी, अभिनेता रजनीश दुग्गल, अभिनेता शरद मल्होत्रा, अभिनेता विक्रम कोचर, अभिनेता संजय गंगनानी, अभिनेता मनीष राय सिंघानिया, अभिनेता रणदीप राय, अभिनेता रोहन गंगोतरा, व अभिनेत्रियों में अभिनेत्री चाहत खन्ना, अभिनेत्री गुरप्रीत कौर, अभिनेत्री निशि, अभिनेत्री शायनी दीक्षित, अभिनेत्री कनक पांडेय, अभिनेत्री नियति सुरेश फतनानी भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेत्री तूलिका बनर्जी, समेत कई हस्तियों को अवार्ड दिया गया… इनके अलावा इमरजेंसी एंड ट्रामा सेण्टर मेदांता के हेड डॉक्टर लोकेन्द्र गुप्ता समेत शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े भी कई लोगो को सम्मानित किया गया…

Continue Reading

Trending