Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जबतक जिंदा हूं तबतक रहेगा हमारा सम्बन्ध: राष्ट्रपति के सामने छलका नीतीश कुमार का भाजपा प्रेम

Published

on

Nitish Kumar love for BJP

Loading

मोतिहारी। बिहार में राहें जुदा करने के करीब दो साल बाद गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाजपा प्रेम छलक पड़ा। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में इसे जाहिर किया। दरअसल, नीतीश कुमार ने गुरुवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के मंच से संबोधित कर रहे थे।

इसके स्थापना का इतिहास दोहराते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा राजनीतिक बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हम जीवित रहेंगे, हमारा आपका संबंध रहेगा। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों के बीच विभिन्न दलों के नेताओं को मौजूदगी में उन्होंने सामने बैठे नेताओं की ओर इशारा किया।

तब से मैं लगा रहा

उन्होंने कहा कि 2007 में केंद्र सरकार देश के विभिन्न राज्यों में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की शुरुआत की। हमने तभी कहा था कि इसकी स्थापना बापू के चंपारण सत्याग्रह की भूमि पर होगी। 2009 में अधिनियम बना और तब से मैं लगा रहा, तब कांग्रेस की सरकार थी। मैं तबके मंत्री के यहां भी गया। भेंट भी की और आवास पर भोजन किया।

उन्होंने कहा कि गया में खोलेंगे, लेकिन हमने चंपारण के लिए कहा। फिर यह तय हुआ दोनों स्थानों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलेगा। इसके बाद 2014 में केंद्र सरकार ने मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की सहमति दी। हमने इसका नाम महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय रखने का प्रस्ताव दिया।

NDA के नेताओं की ओर किया इशारा

इसी के बाद व्यंगात्मक लहजे में नीतीश ने सामने बैठे NDA के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा- तब हम साथ थे। याद है न 2005। हमारी दोस्ती तब भी थी। अब भी है, जब तक हम जीवित रहेंगे हमारा-आपका संबंध रहेगा। सधी राजनीति का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री ने वोट पर भी बात और विकास पर भी बोले।

नेशनल

जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे

Published

on

Loading

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर में अजमेर रोड के पास सीएनजी ट्रक और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। इस हादसे में 10 लोग जिंदा जल कर मर गए है। इस हादसे में 40 लोग झुलस गए है। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें 40 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। इन सभी गाड़ियों में कई लोग बैठे थे, जिन्होंने भाग कर अपने जान बचाई है।

शुक्रवार अल सुबह भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर केमिकल भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी के टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। हादसे की चपेट में रोडवेज बस, स्लीपर, कई ट्रकों सहित अन्य गाड़ियां भी आ गईं। वहीं छोटी मोटी सभी गाड़ियां मिला 40 के करीब गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। जहां हादसा हुआ वहां पर 3 पेट्रोल पंप मात्र 30 से 50 मीटर की दूरी पर हैं।

अब जली गाड़ियों को हटा कर रास्ता सुचारू करने के प्रयास तेज किया जा रहा है। वहीं एक गैस से भरे ट्रक पर लगातार पानी मार कर ठंडा किया जा रहा है। इस ट्रक से गैस लीक होने की आशंका के चलते दो दमकल गाड़ियां लगाई गई है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, कुंवर राष्ट्रदीप, योगेश दाधीच, अमित कुमार, सागर राणा जिला कलेक्टर, सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जेसीबी और क्रेन की सहायता से गाड़ियों को हटाया जा रहा है।

उधर, भजनलाल शर्मा मामले की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की उसके बाद मुख्यमंत्री तुरंत हादसे की जगह पर पहुंच कर हालात का जायज लिया अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह से घायलों के इलाज में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए तुरंत प्रभाव से चिकित्सा सुविधा सभी को उपलब्ध कराई जाए।

 

Continue Reading

Trending