Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लव जिहाद का कोई एंगल नहीं: पुलिस  

Published

on

Tunisha Sharma suicide case

Loading

मुंबई। मुंबई में एक टीवी शो के सेट पर कल शनिवार शाम को 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने साफ कर दिया है कि इसमें ब्लैकमेलिंग या लव जिहाद का कोई एंगल नहीं मिला है। दरअसल, मामले में गिरफ्तार आरोपी शीजान मोहम्मद खान को लेकर लोग सोशल मीडिया पर इसको लव जिहाद से जोड़ रहे थे।

यह भी पढ़ें

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

जीवन में सफल होना है तो आज ही बदलें सोने का तरीका, वर्ना हो जाएंगे कंगाल

बता दें, तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने अभिनेता का हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तुनिषा शर्मा ने अपने हाथ में बंधी एक क्रेप पट्टी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस क्रेप पट्टी को उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने हाथ में लगी चोट के बाद बंधवाया था।

लव जिहाद का एंगल नहीं आया सामने

जांच अधिकारी ने आगे कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। आरोपी शीजान खान और मृतक के फोन को जब्त कर लिए गए हैं। अभी तक इस मामले में ब्लैकमेलिंग या लव जिदाह और एक्स्ट्रा अफेयर का कोई एंगल सामने नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिषा की मौत का कारण फांसी बताया गया है लेकिन समाचार एजेंसी की अन्य खबरों में दावा किया गया था कि पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।

न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी

बता दें कि अभिनेत्री की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को-स्टार जीशान खान को हिरासत में ले लिया था और रविवार दोपहर अदालत में पेश किया था, वहां से शीजान को कोर्ट ने 4 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बरामद नहीं हुआ सुसाइड नोट

शनिवार को एक्ट्रेस की मौत की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अभिनेत्री का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। साथ ही पुलिस ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि वो हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलूओं से तुनिषा शर्मा की मौत की जांच कर रहे हैं।

Tunisha Sharma suicide case, Tunisha Sharma suicide case latest news, Tunisha Sharma suicide case news,

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending