अन्य राज्य
कोई मैच फिक्सिंग नहीं, हमारे रास्ते अब पूरी तरह से अलग; पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे: अजित पवार
मुंबई। NCP अध्यक्ष और चाचा शरद पवार से बगावत कर BJP के साथ सरकार में शामिल होने के 6 महीने के बाद पहली बार अजित पवार ने साफ-साफ कहा कि पवार परिवार में कोई मैच फिक्सिंग नहीं है। हमने जो फैसला लिया है, उस पर अडिग हैं। हमारे रास्ते अब पूरी तरह से अलग हैं।
अजित पवार ने कहा कि परिवार के तौर पर हम मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच ‘मैच फिक्सिंग’ है। परिवार अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह है। हमने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि हम बीजेपी के साथ रहेंगे और आने वाले चुनाव हम लोग मिलकर लड़ेंगे।
अजित पवार ने ली तैयारी बैठक
22 दिसंबर को अजित पवार ने अपने गुट के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी से चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है।
लोकसभा में नई सरकार बनने के कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होंगे, इसलिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जोर-शोर से चुनाव प्रचार में अभी लग जाना चाहिए। अजित पवार ने आगे कहा कि वे ऐसा कोई काम नहीं करें या कोई ऐसा बयान नहीं दें, जिससे महागठबंधन में किसी प्रकार की गलतफहमी पैदा हो या किसी प्रकार का मनमुटाव बढ़े।
पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि हम पिछली लोकसभा से ज्यादा सीटें इस चुनाव में जीतेंगे। जब पत्रकारों ने पूछा कि आप लगातार शरद पवार से संपर्क में हैं। लोग शंका जाहिर कर रहे हैं कि कहीं यह सब परिवार का मैच फिक्सिंग तो नहीं है? इस पर अजित ने अपने अंदाज में कहा कि कोई मैच फिक्सिंग नहीं है। क्या आप लोगों को यह सब स्टांप पेपर पर लिखकर दूं?
शरद पवार का नाम लिए बिना अजित पवार ने कहा कि उम्र के साथ नई पीढ़ी आगे आती है। उन्हें अब मार्गदर्शन करना चाहिए, लेकिन वह तो सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। कुछ लोग कहते है कि अजित पवार की NCP के उम्मीदवार BJP के चुनाव चिह्न पर लड़ने जा रहे हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पार्टी के उम्मीदवार मेरी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।
अन्य राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल