अन्य राज्य
कोई मैच फिक्सिंग नहीं, हमारे रास्ते अब पूरी तरह से अलग; पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे: अजित पवार
मुंबई। NCP अध्यक्ष और चाचा शरद पवार से बगावत कर BJP के साथ सरकार में शामिल होने के 6 महीने के बाद पहली बार अजित पवार ने साफ-साफ कहा कि पवार परिवार में कोई मैच फिक्सिंग नहीं है। हमने जो फैसला लिया है, उस पर अडिग हैं। हमारे रास्ते अब पूरी तरह से अलग हैं।
अजित पवार ने कहा कि परिवार के तौर पर हम मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच ‘मैच फिक्सिंग’ है। परिवार अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह है। हमने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि हम बीजेपी के साथ रहेंगे और आने वाले चुनाव हम लोग मिलकर लड़ेंगे।
अजित पवार ने ली तैयारी बैठक
22 दिसंबर को अजित पवार ने अपने गुट के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी से चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है।
लोकसभा में नई सरकार बनने के कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होंगे, इसलिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जोर-शोर से चुनाव प्रचार में अभी लग जाना चाहिए। अजित पवार ने आगे कहा कि वे ऐसा कोई काम नहीं करें या कोई ऐसा बयान नहीं दें, जिससे महागठबंधन में किसी प्रकार की गलतफहमी पैदा हो या किसी प्रकार का मनमुटाव बढ़े।
पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि हम पिछली लोकसभा से ज्यादा सीटें इस चुनाव में जीतेंगे। जब पत्रकारों ने पूछा कि आप लगातार शरद पवार से संपर्क में हैं। लोग शंका जाहिर कर रहे हैं कि कहीं यह सब परिवार का मैच फिक्सिंग तो नहीं है? इस पर अजित ने अपने अंदाज में कहा कि कोई मैच फिक्सिंग नहीं है। क्या आप लोगों को यह सब स्टांप पेपर पर लिखकर दूं?
शरद पवार का नाम लिए बिना अजित पवार ने कहा कि उम्र के साथ नई पीढ़ी आगे आती है। उन्हें अब मार्गदर्शन करना चाहिए, लेकिन वह तो सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। कुछ लोग कहते है कि अजित पवार की NCP के उम्मीदवार BJP के चुनाव चिह्न पर लड़ने जा रहे हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पार्टी के उम्मीदवार मेरी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।
अन्य राज्य
मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना