Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

कोई मैच फिक्सिंग नहीं, हमारे रास्ते अब पूरी तरह से अलग; पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे: अजित पवार

Published

on

Ajit Pawar Sharad Pawar

Loading

मुंबई। NCP अध्यक्ष और चाचा शरद पवार से बगावत कर BJP के साथ सरकार में शामिल होने के 6 महीने के बाद पहली बार अजित पवार ने साफ-साफ कहा कि पवार परिवार में कोई मैच फिक्सिंग नहीं है। हमने जो फैसला लिया है, उस पर अडिग हैं। हमारे रास्ते अब पूरी तरह से अलग हैं।

अजित पवार ने कहा कि परिवार के तौर पर हम मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच ‘मैच फिक्सिंग’ है। परिवार अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह है। हमने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि हम बीजेपी के साथ रहेंगे और आने वाले चुनाव हम लोग मिलकर लड़ेंगे।

अजित पवार ने ली तैयारी बैठक

22 दिसंबर को अजित पवार ने अपने गुट के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी से चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है।

लोकसभा में नई सरकार बनने के कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होंगे, इसलिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जोर-शोर से चुनाव प्रचार में अभी लग जाना चाहिए। अजित पवार ने आगे कहा कि वे ऐसा कोई काम नहीं करें या कोई ऐसा बयान नहीं दें, जिससे महागठबंधन में किसी प्रकार की गलतफहमी पैदा हो या किसी प्रकार का मनमुटाव बढ़े।

पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि हम पिछली लोकसभा से ज्यादा सीटें इस चुनाव में जीतेंगे। जब पत्रकारों ने पूछा कि आप लगातार शरद पवार से संपर्क में हैं। लोग शंका जाहिर कर रहे हैं कि कहीं यह सब परिवार का मैच फिक्सिंग तो नहीं है? इस पर अजित ने अपने अंदाज में कहा कि कोई मैच फिक्सिंग नहीं है। क्या आप लोगों को यह सब स्टांप पेपर पर लिखकर दूं?

शरद पवार का नाम लिए बिना अजित पवार ने कहा कि उम्र के साथ नई पीढ़ी आगे आती है। उन्हें अब मार्गदर्शन करना चाहिए, लेकिन वह तो सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। कुछ लोग कहते है कि अजित पवार की NCP के उम्मीदवार BJP के चुनाव चिह्न पर लड़ने जा रहे हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पार्टी के उम्मीदवार मेरी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।

Continue Reading

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending