Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही से पूछताछ, ठग सुकेश से लिया था गिफ्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के बाद अब इस केस में डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। शुक्रवार को एक्ट्रेस से दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने पूछताछ की है।

नोरा फतेही से पूछताछ

इससे पहले नोरा फतेही का बयान सितंबर और अक्टूबर 2021 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए बुकिंग मिली थी।

इसी दौरान सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज ने नोरा को एक गुच्ची बैग और आईफोन गिफ्ट दिया था। साथ ही लीना ने कहा था कि सुकेश और वो मिलकर नोरा को एक नई बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करेंगे।

जैकलीन फर्नांडीज भी हैं आरोपी

बता दें कि हाल ही में, जैकलीन फर्नांडीज ने पीएमएलए के अपीलेंट अथॉरिटी के समक्ष एक याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि, ‘यह आश्चर्य की बात है कि नोरा फतेही जैसी अन्य हस्तियों, जिन्हें भी मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने धोखा दिया था, को मामले में गवाह बनाया गया था। जबकि उनका नाम एक आरोपी के तौर पर लिया जा रहा है।

ईडी ने लगाया यह आरोप

एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट में, ईडी ने आरोप लगाया है, ‘अब तक की गई जांच से पता चला है कि आरोपी जैकलीन फर्नांडीज ने जानबूझकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपराध की आय से जुड़ी प्रक्रिया और गतिविधि में शामिल है।

मनी लॉन्ड्रिंग से की गई कमाई का फायदा जैकलीन फर्नांडीज को भी मिला है। सुकेश ने इन्हीं पैसों से उनके और उनके परिवार के लिए भारत और विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदी जो कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 की धारा 3 के तहत एक अपराध है।

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending