Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अब स्टेडियम में 100% दर्शकों को मिलेगी एंट्री, बेंगलुरु डे-नाइट टेस्ट से पहले फैन्स को खुशखबरी

Published

on

Loading

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं। मुकाबले से पहले फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मैच के लिए स्टेडियम में 100% दर्शकों को एंट्री मिलने की अनुमति मिल गई है।

यह जानकारी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सेक्रेटरी संतोष मेनन ने दी है। उन्होंने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट पूरी दर्शक क्षमता के साथ होगा। इसके लिए सरकार से भी अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में 100% दर्शकों को एंट्री देने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। टिकट भी जारी कर दिए गए हैं।

टिकट्स की कीमत 4 प्रकार से तय की गई

यह पिंक बॉल टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए 4 प्रकार के टिकट्स तय किए गए हैं। इनमें सबसे महंगा 1250 रुपए की कीमत और सबसे सस्ता 100 रुपए की कैटेगरी वाला टिकट है। ग्रांड टैरेस के लिए फैन्स को 1250 रुपए, ई-एक्जीक्यूटिव की कीमत 750 रुपए, डी-कॉर्पोरेट की कीमत 500 रुपए और सबसे कम 100 रुपए की कीमत वाले टिकट्स हैं।

खेल-कूद

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पहली बार मिली कप्तानी

उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

Continue Reading

Trending