Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नुपुर शर्मा की मुश्किलें बढीं, कोलकाता पुलिस ने 20 जून को किया तलब

Published

on

Loading

कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में आई नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने 20 जून को तलब किया है। पुलिस ने पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बंगाल के नारकेलडांगा पुलिस थाने में पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 153ए, 295ए, 298 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

बता दें विवादित टिप्पणी को लेकर देशभर में बवाल मचा था। कई राज्यों में शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे।

भिवंडी में पेश होने के लिए मांगा वक्त

उधर, नूपुर शर्मा ने महाराष्ट्र के भिवंडी में दर्ज केस को लेकर पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए वक्त मांगा है। भिवंडी पुलिस ने शर्मा को कथित विवादास्पद ट्वीट पर 15 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। भिवंडी में रजा अकादमी के एक प्रतिनिधि ने 30 मई को शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

बंगाल के कई शहरों में हुए प्रदर्शन, हिंसा

इस मामले में नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार को देश के कई शहरों में प्रदर्शन किए गए थे। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार शाम को कुछ लोगों ने बेथुआडहरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में स्टेशन के कुछ कर्मचारी और कृष्णानगर-लालगोला लोकल ट्रेन के यात्री घायल हो गए। हालांकि, पिछले दो दिनों से हिंसा का सामना कर रहे हावड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों में रविवार को स्थिति कमोबेश शांतिपूर्ण रही।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending