अन्य राज्य
ओडिशा: अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल में ED की एंट्री, घेरे में बीजद के कई नेता
भुवनेश्वर। ओडिशा के चर्चित अर्चना नाग (Archana Nag) सेक्स स्कैंडल में सत्तारूढ़ बीजद के कई नेता घिरते जा रहे हैं। अर्चना नाग के साथ बीजद के नेताओं की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच इस हाईप्रोफाइल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री होने से केस और भी संगीन हो गया है।
यह भी पढ़ें
कर्नाटक विस उपाध्यक्ष आनंद ममानी का निधन, गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त
हृदयरोग व डायबटीज आपको बना सकता है विकलांग, आज ही बदलें अपनी लाइफस्टाइल
जानकारी के मुताबिक, ED ने ओडिशा पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी की कॉपी मांगी है। पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने अर्चना नाग मामले में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी मांगी है। संभव है कि जल्द ही ईडी नए सिरे से मामले की जांच शुरू करे।
दरअसल, पुलिस ने हाल ही में अर्चना नाग के घर से मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव व कम्प्यूटर जब्त किया था। इसके बाद मामले में वित्तीय लेनदेन और अनियमितताओं का एंगल सामने आया, जिस पर पुलिस ने कहा था कि अगर मामले में निजी लोग शामिल हैं तो ईडी या फिर आयकर विभाग जांच कर सकता है।
महिला की शिकायत पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
बता दें, हाल ही में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ साल पहले अर्चना नाग ने उसके ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाया था। इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें ली गईं, जिनका इस्तेमाल कर सेक्स वीडियो बनाए गए। महिला ने बताया था कि इन वीडियो का इस्तेमाल कई राजनैतिक व बड़े लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए किया गया था।
कई बड़े नेताओं के साथ अर्चना की तस्वीरें
जैसे-जैसे यह मामला आगे बढ़ता जा रहा है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक बीजद के कई नेताओं के साथ अर्चना नाग की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते पुलिस के लिए भी यह मामला उलझता जा रहा है। भाजपा ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
मामले में ईडी की एंट्री के बाद संभावना है कि अर्चना के पति जगबंधु चंद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच हो।
Archana Nag Sex Scandal, Archana Nag case, Archana Nag odisha, Archana Nag news,
अन्य राज्य
महाराष्ट्र के पुणे में 27 वर्षीय युवक को प्यार में मिला धोखा, 370 फीट गहरी खाई में कूदकर दी जान
पुणे। पुणे के चाकन के एक 27 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते लोनावला की राजमाची घाटी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक सूर्यकांत रामदयाल प्रजापति का शव 370 फीट गहरी खाई में मिला है.
चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या करने से पहले सूर्यकांत ने सिर्फ दो सेकेंड का वीडियो बनाया और उसे घर पर रखे मोबाइल फोन पर भेजा। इस वीडियो और लोकेशन के जरिए लोनावला शिवदुर्ग की टीम ने पुलिस की मदद से शव की तलाश की है.
पुलिस के मुताबिक, 27 साल के सूर्यकांत प्रजापति का चाकन की एक लड़की से अफेयर चल रहा था. प्रेमी सूर्यकांत को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से अफेयर चल रहा है. इसी शक से परेशान होकर सूर्यकांत 9 अक्टूबर को घर छोड़कर चला गया। उसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा. जब सूर्यकांत अगले दिन भी घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने चाकण पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसका पता लगाने की कोशिश की.
पुलिस की तकनीकी जांच के बाद पता चला कि सूर्यकांत की आखिरी लोकेशन लोनावला थी. पुलिस और शिवदुर्ग टीम के सामने सूर्यकांत को ढूंढने की बड़ी चुनौती थी. लोनावला शिवदुर्ग टीम भी इसके आधार पर लोकेशन को एडजस्ट कर रही थी। आख़िरकार यह बात सामने आई कि वीडियो राजमाची का है. साफ है कि वीडियो में पीछे जो हिस्सा दिख रहा है. आख़िरकार फिर से खोज शुरू हुई.
सूर्यकांत का मोबाइल कुछ फीट दूर घाटी में देखा गया। कुछ और नीचे जाने पर शव से दुर्गंध आने लगी। यह तय हो गया कि शव उसका ही है। सूर्यकांत का शव राजमाची घाटी में 370 फीट की ऊंचाई पर मिला. सात दिन बाद सूर्यकांत की खोज हुई। पुलिस का कहना है कि सूर्यकांत ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. शिवदुर्ग के सुनील गायकवाड़ की टीम को उनका शव मिला. सूर्यकांत द्वारा उठाया गया कदम उनके परिवार के लिए सदमे की तरह है. तो स्थानीयता का भी अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. हालाँकि, यह भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या करने के बाद एक बार फिर युवक की मानसिक स्थिति और अवसाद पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।
बोपदेव घाट के आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा
इस बीच पुणे बोपदेव घाट गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी शोएब अख्तर उर्फ शोएब बाबू शेख का डीएनए टेस्ट होने जा रहा है. शेख के खून, नाखून और थूक के नमूने जांच के लिए न्याय चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। कल अदालत ने आदेश दिया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गहन पूछताछ और आगे की जांच के लिए 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखा जाए.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में