उत्तर प्रदेश
महिलाओ के प्रति अपराध में सख्त कार्यवाही करें अफसर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
बस्ती। उप्र के बस्ती जनपद पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से मुलाकात करके योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दें। सभी परियोजनाओं का शिलान्यास एंव लोकार्पण कराये। कलेक्टेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का विशेष महत्व होता है। उन्होने निर्देश दिया कि यदि किसी कारण से जनप्रतिनिधि फोन नही उठाता है तो कालबैक करें।
उन्होने कावड़ यात्रा के दौरान भदेश्वरनाथ मंदिर पर आधी रात को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जेई के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होने 17 वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का बधाई संदेश सौपा तथा सूचना बोर्ड वितरित किया।
कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि महिलाओ के प्रति अपराध में सख्त कार्यवाही करें। जघन्य अपराध जैसे-दंगा, फसाद, बलात्कार, हत्या की घटनाओं में सख्त कार्यवाही की जाय। सूचीबद्ध सभी माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाय। सर्किल स्तर पर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करके घटना से पूर्व आपसी वैमनस्यता, लड़ाई झगड़ा की सूचनाए सिपाही से प्राप्त कर कार्यवाही की जाय।
राजस्व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाये कि न्यायालय का आदेश प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर भूमि की नपाई करा ली जाय। गॉव या मुहल्ले में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे व्यक्ति, अकेले रह रहे बुजुर्ग की सूची चौकीदार से प्राप्त कर निगरानी की जाय।
आईजी आर.के. भारद्वाज ने बताया कि पिछले 06 माह में अपराधों में कमी आयी है। हत्या के मामले वर्कआउट किए गये है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू0 3.70 करोड़ की सम्पत्ति जब्त किया गया है।
उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक रूट के सार्वजनिक स्थल पर टैक्सी स्टैण्ड के लिए स्थान चिन्हित कर दें, जिससे की लोगों के आवागमन में असुविधा न हो। प्रत्येक स्टैण्ड के लिए एक अधिकारी और दो सिपाही तैनात किए जाय। वहॉ पर एक सूचना बोर्ड भी लगाया जाय। सुनिश्चित करे कि यहॉ से वैध गाड़िया ही संचालित हो।
उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गॉव में चौपाल लगाकर लोगों को विद्युत विभाग की योजनाओं की जानकारी दें तथा विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित अवधि के अनुसार जिला मुख्यालय, तहसील एंव गॉव में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा करें।
उन्होने कहा कि पेयजल की उपलब्धता शासन की सर्वोच्य प्राथमिकता है। इस संबंध में उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि एई और जेई के माध्यम से सभी संचालित परियोजनाओं का सत्यापन कराकर रिपोर्ट एक सप्ताह में जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें। पाईप में लिकेंज की खराबी एक सप्ताह में ठीक करा दें। शासन के निर्देशानुसार आउट सोर्सिंग से कर्मचारी तैनात किया जाय।
उन्होने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि बरसात समाप्त होते ही सभी सड़के गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित करें। 24 नई सड़को को आगामी 31 दिसम्बर तक पूरा कराये। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एंव समयसीमा का विशेष ध्यान रखें। गोसाईगंज में पुल के एप्रोच मार्ग के लिए स्थानीय लोंगों की समस्या का तत्काल निस्तारण कराये ताकि एप्रोच मार्ग पूर्ण कराकर आवागमन शुरू किया जा सकें।
उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि नामांकन पूर्ण होने के पश्चात् रिपोर्ट सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये। उन्होने हर्रैया में महिला महाविद्यालय में प्रोफेशनल कोर्स शुरू कराने के लिए उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 1.39 लाख अभिभावको के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा स्थानान्तरिंत हो गया है।
मंत्री ने निर्देश दिया कि अभिभावको को प्रेरित करके उस पैसे का उपयोग छात्रों के लिए कराये। निराश्रित गोस्थल की समीक्षा करते हुए उन्होने सी.बी.ओ. को निर्देशित किया कि कोई भुगतान लम्बित न रहे। सुनिश्चित करे कि स्थायी एंव अस्थायी गोशालाए सुचारू रूप से संचालित हो।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह नये सीएमओ की तैनाती कर दी जायेंगी। उन्होने जिला अस्पताल में 287 में से 255 दवाए ही उपलब्ध होने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि 15 दिन पहले दवाओं की डिमांड कारपोरेशन को भेज दी जाय। सभी सीएचसी पर कुत्ता एंव साप काटने की सूई उपलब्ध रहें। आवश्यक होने पर अवकाश प्राप्त डाक्टर की तैनाती कर लें। उन्होने निर्देश दिया कि सीएचसी पर 24 घण्टे डाक्टर एंव स्टाफ उपलब्ध रहे तथा मरीजों की भर्ती भी की जाय। उन्होने पोस्टमार्टम हाउस की दशा सुधार करने का निर्देश दिया।
बैठक में खाद्य एंव आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, महेन्द्रनाथ यादव, राजेन्द्र चौधरी, दूधराम, कविन्द्र उर्फ अतुल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस.,जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, प्रभारी सीएमओ डा. ए.के. गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उ0प्र0 परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।
3 चरणों में संचालन
एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच पड़ रहे, जिसमें मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी, 2025 को है। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।
प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बाटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।
550 शटल बसें चलाई जाएंगी
एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर शश्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे, जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।
इन मार्गों प्रभाग संचालन
एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।
इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा।
नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख