Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत में ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, देश में संक्रमितों की संख्या 126 पहुंची

Published

on

Loading

कर्नाटक और केरल में छह और चार मामले दर्ज किए जाने के बाद शनिवार को भारत की ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज़ों ​​​​की संख्या बढ़कर 126 हो गई। महाराष्ट्र में तीन और व्यक्ति भी संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमाइक्रोन मामलों का पता चला है।

यव राज्य हैं- महाराष्ट्र (43), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (8), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1)। अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक में छह नए मामलों में से एक यूके का यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में COVID ​​​​-19 समूहों से हैं, और उनके यात्रा इतिहास या अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के साथ संपर्क का पता लगाया जा रहा है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने एक ट्वीट में कहा, “आज दक्षिण कन्नड़ में दो शैक्षणिक संस्थानों से COVID के दो क्लस्टर प्रकोपों ​​की सूचना मिली है: क्लस्टर 1: 14 मामले (जिनमें से 4 ओमाइक्रोन हैं। क्लस्टर 2: 19 मामले (1 ओमाइक्रोन है)। यूके के एक यात्री ने भी सकारात्मक परीक्षण किया है।”

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending