Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महाकुम्भ में मकर संक्रांति पर अखाड़ों ने किया दिव्य-भव्य अमृत स्नान

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। तीर्थराज, प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व, महाकुम्भ के अवसर पर मंगलवार को मकर संक्रांति का अमृत स्नान संपन्न हुआ।पौराणिक मान्यता के अनुसार महाकुम्भ में मकर संक्रांति के स्नान को अमृत स्नान माना जाता है। आज भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि पर परंपरा अनुसार साधु-संन्यासियों के अखाड़ों ने पूरे विधि-विधान से शोभा यात्रा निकालते हुए अमृत स्नान किया। सनातान परंपरा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान को देखने और नागा, बैरागी साधु,संतों का आशीर्वाद पाने के लिये कतारबद्ध हो कर खड़े थे। हाथों में माले, भाले, तीर, तलवार, त्रिशूल लिए नागा साधुओं ने ब्रह्ममुहूर्त में ही संगम में अमृत स्नान किया।

ब्रह्ममुहूर्त में अखाड़ों के नागा संन्यासियों ने लगाई संगम में डुबकी

सहस्त्राब्दियों से चली आ रही महाकुम्भ में अमृत स्नान की अक्षुण सनातन परंपरा को जीवंत होता देख आम जनमानस भाव विह्वल हो उठा। हिमालाय की कंदराओं, मठों, मंदिरों में रहने वाले धर्म रक्षक नागा अपना रूप श्रृंगार कर मां गंगा की गोद में अठखेलियां करने उतर पड़े। परंपरा अनुसार अद्धरात्रि की बेला से ही अखाड़ों में अमृत स्नान की तैयारियां शुरू हो गई थी। अखाड़े परंपरा और अपने क्रम के अनुसार पूरे लाव-लश्कर के साथ संगम की ओर बढ़ते जा रहे थे। अमृत स्नान की शुरूआत महानिर्वाणी अखाड़े के स्नान के साथ हुई। इसके बाद पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार निरंजनी अखाड़ा, पंचदशनाम जूना अखाड़े के साथ आवाह्न और पंच अग्नि अखाड़े के नागा साधुओं ने स्नान किया। इनके बाद क्रमशः श्री पंच निर्मोही, पंच दिगम्बर अनि और श्री पंच निर्वाणी अनि के बैरागी अखाड़ों ने अमृत स्नान किया। अमृत स्नान में अंतिम क्रम उदासीन अखाडा और निर्मल अखाड़े के साधु-संन्यासियों के स्नान का था।

सनातन पंरपरा का निर्वहन करते हुए अखाड़ों ने किया अमृत स्नान

महाकुम्भ में पहले अमृत स्नान के दिन सभी अखाड़ों के साधु, संत सबसे आगे अपने-अपने अखाड़ों की धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। धर्म ध्वजा के पीछे अखाड़ों के नागा संन्यासी इष्ट देव के जयकारे लगाते हुए, इष्ट देव के विग्रह लेकर बाजे-गाजे, ढोल, नगाड़े बजाते हुए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे थे। उनके पीछे पीछे अस्त्र, शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए नागा संन्यासी, आम जन को दुर्लभ दर्शन और आशीर्वाद दे रहे थे। उनके पीछे क्रम से अखाड़ों के आचार्य, मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वर और आचार्य महामण्डलेश्वरों के रथ सज-धज कर चल रहे थे। अखाड़ों के आचार्यों और मण्डलेश्वर के साथ उनके अनुयायी अपने गुरुओं की जयकार करते हुए चल रहे थे। होल्डिंग एरिया से नागा संन्यासी, अपने आचार्यों का अनुसरण करते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ मां गंगा की गोद में अमृत स्नान की डुबकी लगाई। इसके साथ ही करोड़ों की सख्यां में सनातन धर्मावलंबियों ने भी आस्था का अमृत स्नान किया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी, मौसम विभाग ने लोगों से की खास अपील

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह भयंकर कोहरा देखने को मिला है। कोहरे के कारण क्षेत्र की विजिबिलिटी काफी कम हो गई जिस कारण परिवहन के साधनों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण 100 से अधिक उड़ानें और 26 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। वहीं, दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस बीच अब मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने लोगों के लिए कई सलाह भी जारी की है।

IMD ने लोगों से की ये अपील

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर कोहरा है। IMD ने इस बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम खराब होने के कारण रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं। IMD ने लोगों से अपील की है कि वे कोहरे के समय वाहन चलाते या यात्रा करते समय सावधानी बरतें। इसके साथ ही लोगों को बेहतर विजिबिलिटीके लिए फॉग लाइट का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है।

एयरलाइन, रेलवे को लेकर भी सलाह

भारतीय मौसम विभाग ने एयरलाइन, रेलवे और अन्य परिवहन सेवाओं के बारे में भी सलाह दी है। IMD ने लोगों को किसी भी असुविधाओं से बचने के लिए एयरलाइन, रेलवे अधिकारियों और राज्य परिवहन सेवाओं के साथ समन्वय बनाकर इनसे संबंधित टाइम टेबल के बारे में अपडेट लेते रहने को कहा है।

कैसे रहेगा आज का मौसम?

IMD ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Continue Reading

Trending