उत्तर प्रदेश
सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे जनप्रतिनिधि, वितरित की राहत सामग्री
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के साथ ही समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने और लोगों को सांत्वना देने के लिए मिशन मोड में जुटने का आह्वान करने के बाद बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। गुरुवार को जनप्रतिनिधि और अधिकारी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहुंचे और वहां लोगों को राहत सामग्री वितरित की, जबकि उनका हाल चाल भी पूछा।
सिद्धार्थ नगर में सांसद जगदंबिका पाल के द्वारा राहत किट का वितरण किया गया। वहीं हरदोई में राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं जिलाधिकारी हरदोई द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में भ्रमण किया गया। हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा तहसील सदर में बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट वितरण किया गया तो हरदोई के सवायजपुर से विधायक द्वारा ग्राम मानीमऊ, साथिया मऊ, जलपीपुर, म्योढ के बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। बलरामपुर में विधायक तुलसीपुर द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राहत किट प्रदान की गई। जबकि बलिया तहसील बांसडीह के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राहत सामग्री का वितरण विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ला और नायाब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। इसी तरह गोण्डा में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह द्वारा बाढ़ राहत किट का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि बाढ़ को लेकर सीएम योगी की संवेदनशीलता का ही असर है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को फील्ड पर उतरना पड़ा, जबकि सीएम योगी ने भी खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थितियों का जायजा लिया है। एक तरफ जहां हवाई सर्वे के माध्यम से सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना किया तो वहीं नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
उत्तर प्रदेश
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।
भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।
राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म6 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद8 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद11 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार