नेशनल
ऊँ और अल्लाह वाले बयान पर मदनी ने कहा- मेरी बातों को गलत समझा गया
नई दिल्ली। जमीत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना अरशद मदनी के ऊँ और अल्लाह वाले बयान के मामले पर हंगामा मचा हुआ है। बयान पर मदनी ने सफाई दी है और कहा कि उनकी बातों को गलत समझा गया। अपने बयान पर माफी मांगने के सवाल पर मदनी ने कहा कि जो समझ जाएगा वो ऐसी बात नहीं करेगा। दरअसल, मदनी ने ‘ऊँ और अल्लाह के अलावा मनु और आदम को एक बताया था। उनकी इस बात का विरोध करते हुए जैन संत लोकेश मुनि ने विरोध किया और मंच छोड़कर चले गए।
क्या कहा था मदनी ने?
मदनी ने कहा था कि बहुसंख्यक समाज के पूर्वज हिंदू नहीं बल्कि मनु थे और ये ऊँ यानी अल्लाह की पूजा करने वाले थे। दरअसल, मदनी ने RSS चीफ मोहन भागवत के उस बयान पर ये कहा जिसमें संघ प्रमुख ने कहा था कि मुसलमान चाहें तो अपने धर्म के साथ रहें या फिर अपने पूर्वजों की तरफ लौट आएं।
मदनी ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि जो मंच छोड़कर गए हैं उनसे पूछिए कि वह क्यों गए? उन्होंने कहा कि वो बहुत चीजें ऐसी कहते हैं जिससे हम ताल्लुक नहीं रखते हैं। बहुत चीजें ऐसी हैं जो हम कहते हैं और वो उनको अच्छी नहीं लगती है। हमें तो एक-दूसरे के करीब रहना चाहिए, बात करनी चाहिए, उठकर चले जाने से मसले का हल नहीं होगा।
मां-बाप ने पैदा किया लेकिन…
मदनी ने कहा कि वो अल्लाह को नहीं मानते हैं तो मत माने। हम मानते हैं कि हमें मां-बाप ने पैदा किया है लेकिन ये अल्लाह ने चाहा तब हुआ। कितने लोग हैं जो शादियां करते हैं उनकी औलाद नहीं होती है। दुनिया की पूरी आबादी यही मानती है। कोई नहीं मानता है तो मत माने।
यह पूछने पर कि आपके बयान के बाद जैन मुनि के विरोध का कई लोगों ने समर्थन किया है इस पर मदनी ने कहा कि हो सकता है, लेकिन इसका समर्थन करने वाले उनसे कई गुना ज्यादा हैं।
ऊँ और अल्लाह पर मदनी ने क्या कहा
मदनी से जब ये पूछा गया कि जो वह कह रहे हैं उसका कोई लिखित आधार है। इसपर मदनी ने कहा कि जब आप हिंदू धर्म को पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि वो ऊँ किसे कहते हैं, जिसकी कोई सूरत नहीं हो। जैसे हवा पाई जाती है, वैसे ही वो हर जगह है। वही देता है, वही लेता है। उसी ने धरती बनाई है, हम उसे ही अल्लाह कहते हैं। अल्लाह की जाति भी वही है।
उसका न कोई रंग है, न रूप है, न कोई शरीर है। वो हर जगह है और सबकुछ वही करता है। उसी ने धरती बनी है, उसी ने आसमान बनाया है। उसी ने बनाकर मनु को दुनिया के अंदर उतारा था। पैदा नहीं पैदा जब किया तब किया। उसे दुनिया में उतारा और उनकी पत्नी शतरूपा को उतारा लेकिन पैदा तो उन्हें अल्लाह ने ही किया।
माफी मांगने पर ये कहा
यह पूछने पर कि क्या वह इस विवाद में माफी मांगेंगे इसपर मदनी ने कहा कि मैं समझता हूं कि उन्होंने मेरी बात को समझा नहीं है। मैं उर्दू बोलता हूं उसमें फारसी के भी शब्द होते हैं। अगर वो समझ लेते तो ऐसी बात नहीं होती। वो कहते हैं शिव की पूजा करते हैं। शिव का एक शरीर था, जिस्म था, शिव के लिंग की पूजा की जाती है।
अल्लाह वो है जिसका कोई शरीर नहीं है, वो हर जगह है। उसी ने मनु को उतारा था। हम अल्लाह के कहने से चलते हैं। हम ईश्वर को उसी तरह मानते हैं जिस तरह मनु मानते हैं। मनु कहते हैं कि ईश्वर का कोई शरीर नहीं है। सूरत नहीं। जिसकी ताकत है, जिसकी ताकत सदैव रहेगी
मदनी के बयान पर नाराज हुए थे संत
बता दें कि मदनी के बयान से लोकेश मुनि नाराज हो गए थे। उन्होंने मंच पर बोलते हुए इसपर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आपने जो बात कही है, मैं उससे सहमत नहीं हूं। मेरे साथ सर्वधर्म के संत भी सहमत नहीं हैं। हम केवल सहमत हैं कि हम मिलजुलकर रहें, प्यार से रहें, मोहब्बत से रहें।’ इसके बाद वे कुछ अन्य धर्मगुरुओं के साथ मंच छोड़कर चले गए थे।
नेशनल
अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
प्रयागराज। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को होगी। यह शादी सादे समारोह में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस शादी में किसी सेलिब्रिटी को न्यौता नहीं दिया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ मंगलवार को आए अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं।
त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ की गंगा आरती
गौतम अदाणी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद कहा कि मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी।
महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। गौतम अदाणी ने गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर में माथा भी टेका।
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
महाकुंभ के अनुभव को लेकर अदाणी ने कहा कि यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।
2023 में हुई अदाणी के बेटे जीत की सगाई
बता दें कि अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा