प्रादेशिक
सपा पर जमकर बरसे योगी, बोले- विपक्षी नेताओं ने अभी से विदेश भागने की कर ली तैयारी
लखनऊ। भगवान राम के पुत्र कुश की नगरी कहे जाने वाले सुल्तानपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को विकास विरोधी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक चार चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि जनता ने विकास विरोधी विपक्षी दलों को नकार दिया है। और इन विपक्षी दलों के नेताओं ने अभी से 11 मार्च को विदेश भागने के लिए अपने टिकट बुक करा लिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बीते पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने जो विकास कराए हैं। उसके चलते यूपी में इतना परिवर्तन हुआ है कि जो लोग पहले जेब में अवैध तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं। और यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनने पर गदा लेकर घूमने वाले यह लोग रामभक्तों की कतार में खड़े होकर कारसेवा करते हुए दिखाई देंगे।
सुल्तानपुर के ग्राम कटका में आयोजित चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री शुक्रवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें राजनीति का कलनेमी बताया। फिर उन्होंने कहा कि राजनीति के कालनेमि को वोट का तमाचा मारने की आवश्यकता है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बीते पांच वर्षों के दौरान जनता की भलाई के लिए कराए गए कार्यों का उल्लेख किया और सपा तथा बसपा सरकार के शासनकाल की अराजकता का बखान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने 2017 से वर्ष 2022 के बीच डबल इंजन की सरकार को काम करते देखा है।
इससे पहले सपा की सरकार थी। भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। आज भाजपा नई नजीर प्रस्तुत कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले यूपी में सुरक्षा एक चुनौती थी। हर जिले में दंगे होते थे। गुंडे अपराधी अराजकता का तांडव करते थे। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी। राशन का पैसा गुंडे खा जाते थे। बसपा के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे प्रदेश का राशन वो अकेले खत्म कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सपा सरकार में ईद मुहर्रम पर बिजली आती थी, अब सबको मिलती है। जो गरीब कनेक्शन नहीं ले सकता था, फ्री में कनेक्शन ले रहा है। वर्ष 2017 के पहले पैसा नेताओं की जेब में चला जाता था अब गरीबों के पास जा रहा है। गरीबों का मकान हो या सड़क निर्माण डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव कार्य कर रही है। अब राज्य में एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। सड़के बन रही हैं। गरीबों को आवास मिल रहे हैं। शौचालय मिल रहे हैं। उज्जवल योजना के तहत लोगों को फ्री में सिलेंडर मिल रहे हैं। इससे विपक्ष परेशान है। सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री के अलावा सपा अपनी सरकार के कोई अन्य कार्य नहीं बता सकती। हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है। वह हाईवे भी बनाता है और माफिया को भी रगड़ता है।
अब यूपी में कांवड़ यात्रा निकलती है। बम-बम भोले का उदघोष करते हुए कांवरिये निकलते हैं। इलाहाबाद में कुंभ, काशी में दीपोत्सव और मथुरा में बृज की होली का आयोजन होता है। पिछली सरकारों में अन्नदाता आत्महत्या करता था। किसान भूख से मरता था। व्यापारी तबाह था। नौजवान बेरोजगार था। मगर अब यूपी की सूरत बदल रही है क्योंकि भाजपा सरकार सबका साथ सबके विकास की भावना के तहत कार्य करती है। मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि अब उत्तर प्रदेश नए भारत का नया यूपी बनने की ओर अग्रसर है। इसके लिए हमें एक बार फिर 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
गुजरात
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा
गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।
इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत
जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल