Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

ओवैसी का असम CM पर हमला, श्रद्धा हत्याकांड को लव जेहाद बताना दिमागी बीमारी  

Published

on

owaisi himanta biswa sarma

Loading

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की AIMIM भी काफी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर हमला बोलते हुए कहा श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लव जेहाद बताना उनकी दिमागी बीमारी है।

यह भी पढ़ें

मोदी नहीं जीते तो हर शहर में पैदा होगा आफताब: हिमंत बिस्वा सरमा

सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए करे इन चीज़ों का सेवन

बता दें कि, गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि श्रद्धा की हत्या लव जेहाद के कारण कर दी गई। इस पर एक मीडिया हाउस से बात करते हुए आवैसी ने कहा कि भाजपा के लोग बकवास कर रहे हैं। वे इस मामले को मजहबी रंग देना चाह रहे हैं। सरमा सियासी खेल खेल रहे हैं।

महिलाओं पर अपराध की वजह पुरुषों की बीमार मानसिकता

ओवैसी ने कहा, देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की वजह पुरुषों की बीमार मानसिकता है। सिर्फ श्रद्धा हत्याकांड ही नहीं, आजमगढ़ में एक लड़की के छह टुकड़े, दिल्ली में ड्रग एडिक्ट द्वारा मां-बाप की हत्या हुई। भाजपा के लोग इस पर कुछ क्यों नहीं बोलते। यूएन ने भी कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने की जरूरत है लेकिन, भाजपा सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करना चाहती है।

कांग्रेस पर भी किया पलटवार

इस दौरान आवैसी ने कांग्रेस के आरोप पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस कह रही है कि हमने गुजरात में आकर खेल बिगाड़ दिया है, लेकिन राहुल गांधी बताएं वह अमेठी क्यों हारे? वहां तो हम नहीं थे। उन्होंने कहा, हमारे 13 उम्मीदवार लड़ रहे हैं। बाकी की सीटों पर वे भाजपा को हराकर मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन जाते। कांग्रेस हैदराबाद में हमारे खिलाफ लड़ती है तब तो हम नहीं रोते।

मोदी पर भी कसा तंज

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेरोजगारी को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, मैं एक लड़के से मिला था, उसने बताया कि मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता हूं, उसने मुझसे आकर कहा कि तुम्हारी सरकारी नौकरी कब लगेगी? पापा लड़का ढूंढ रहे हैं। इस पर लड़के ने जवाब दिया कि मोदी सरकार पर भरोसा न करो, तुम शादी कर लो।

Owaisi attack on Assam CM, Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi in gujrat,

अन्य राज्य

महाराष्ट्र के पुणे में 27 वर्षीय युवक को प्यार में मिला धोखा, 370 फीट गहरी खाई में कूदकर दी जान

Published

on

By

Loading

पुणे। पुणे के चाकन के एक 27 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते लोनावला की राजमाची घाटी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक सूर्यकांत रामदयाल प्रजापति का शव 370 फीट गहरी खाई में मिला है.

चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या करने से पहले सूर्यकांत ने सिर्फ दो सेकेंड का वीडियो बनाया और उसे घर पर रखे मोबाइल फोन पर भेजा। इस वीडियो और लोकेशन के जरिए लोनावला शिवदुर्ग की टीम ने पुलिस की मदद से शव की तलाश की है.

पुलिस के मुताबिक, 27 साल के सूर्यकांत प्रजापति का चाकन की एक लड़की से अफेयर चल रहा था. प्रेमी सूर्यकांत को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से अफेयर चल रहा है. इसी शक से परेशान होकर सूर्यकांत 9 अक्टूबर को घर छोड़कर चला गया। उसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा. जब सूर्यकांत अगले दिन भी घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने चाकण पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसका पता लगाने की कोशिश की.

पुलिस की तकनीकी जांच के बाद पता चला कि सूर्यकांत की आखिरी लोकेशन लोनावला थी. पुलिस और शिवदुर्ग टीम के सामने सूर्यकांत को ढूंढने की बड़ी चुनौती थी. लोनावला शिवदुर्ग टीम भी इसके आधार पर लोकेशन को एडजस्ट कर रही थी। आख़िरकार यह बात सामने आई कि वीडियो राजमाची का है. साफ है कि वीडियो में पीछे जो हिस्सा दिख रहा है. आख़िरकार फिर से खोज शुरू हुई.

सूर्यकांत का मोबाइल कुछ फीट दूर घाटी में देखा गया। कुछ और नीचे जाने पर शव से दुर्गंध आने लगी। यह तय हो गया कि शव उसका ही है। सूर्यकांत का शव राजमाची घाटी में 370 फीट की ऊंचाई पर मिला. सात दिन बाद सूर्यकांत की खोज हुई। पुलिस का कहना है कि सूर्यकांत ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. शिवदुर्ग के सुनील गायकवाड़ की टीम को उनका शव मिला. सूर्यकांत द्वारा उठाया गया कदम उनके परिवार के लिए सदमे की तरह है. तो स्थानीयता का भी अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. हालाँकि, यह भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या करने के बाद एक बार फिर युवक की मानसिक स्थिति और अवसाद पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

बोपदेव घाट के आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा

इस बीच पुणे बोपदेव घाट गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी शोएब अख्तर उर्फ ​​शोएब बाबू शेख का डीएनए टेस्ट होने जा रहा है. शेख के खून, नाखून और थूक के नमूने जांच के लिए न्याय चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। कल अदालत ने आदेश दिया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गहन पूछताछ और आगे की जांच के लिए 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखा जाए.

Continue Reading

Trending