Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान के पूर्व सैनिक का दावा- बाजवा और फैज अभिनेत्रियों से बनाते थे जिस्‍मानी रिश्‍ते

Published

on

pakistani actresses

Loading

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के एक पूर्व सैनिक का दावा है कि पाकिस्‍तानी सेना के आला अधिकारी अभिनेत्रियों का इस्‍तेमाल देश के आला नेताओं को ‘हनी ट्रैप’ करने के लिए करते थे। लंदन में रहने वाले पूर्व सैन्‍य अधिकारी और पूर्व सैनिकों की सोसायटी के प्रवक्‍ता रह चुके मेजर (रिटायर) आदिल राजा के इस के दावे से देश में सेना से लेकर फिल्‍म जगत तक भूचाल आ गया है।

आदिल राजा ने यह भी दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और ISI चीफ रह चुके जनरल फैज इन पाकिस्‍तानी ऐक्‍ट्रेस को खुफिया एजेंसी के मुख्‍यालय या सेफ हाउस में बुलाते थे और उनके साथ जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाते थे।

अपने वीडियो ब्‍लॉग में राजा ने कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की टॉप मॉडल और एक्‍ट्रेस का इस्‍तेमाल देश के सैन्‍य अधिकारी अपने फायदे के लिए करते हैं। ये आईएसआई के अधिकारी नेताओं और देश के अन्‍य शक्तिशाली पदों पर बैठे लोगों को हनीट्रैप करने के लिए इन अभिनेत्रियों को उनके पास भेजते हैं और फिर उनका वीडियो बना लेते हैं। आदिल राजा ने पहले इन अभिनेत्रियों का नाम नहीं बताया और केवल उनके लिए नाम MH, MK और SA बताया।

निशाने पर आए आदिल राजा

इस सनसनीखेज दावे के बाद आदिल राजा का वीडियो सोशल मीडिया में मेहविश हयात, माहिरा खान, सजल अली और कुब्रा खान की तस्‍वीरों के साथ वायरल हा गया। इसके बाद आदिल राजा चारों ओर से घिर गए और उन्‍होंने सफाई दी कि मैंने जिन नामों को बताया है, उन नामों से पाकिस्‍तान समेत पूरी दुनिया में कई मॉडल और अभिनेत्रियां हैं। मैं किसी नाम का ना तो समर्थन करता हूं और न ही सोशल मीडिया पर किसी नाम लिए जाने की निंदा करता हूं। उधर, आदिल राजा के इस दावे पर पाकिास्‍तानी सिनेमा में भूचाल आया हुआ है।

पाकिस्‍तान की विवादित अभिनेत्री मेहविश हयात, माहिरा खान, सजल अली और कुब्रा खान ने आदिल राजा के दावे की कड़ी निंदा की है। वहीं उनके प्रशंसकों ने अभिनेत्रियों को मानहानि का मुकदमा करने की सलाह दी है। सजल अली ने कहा कि यह उनके चरित्र को बदनाम करने की कोशिश है।

इस बीच कुब्रा खान ने कहा कि वह पूर्व पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही हैं। मेहविश हयात वही अभिनेत्री हैं जिनका नाम माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा था। आदिल राजा का यह आरोप अगर सही है तो यह पाकिस्‍तानी सेना के घिनौने चेहरे को उजागर करता है। यह दावा ऐसे समय पर किया गया है जब इमरान खान के कई सेक्‍स ऑडियो लीक हुए हैं और इसके आरोप आईएसआई पर लगे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार

Published

on

Loading

वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।

पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्‍मम जिले के रामन्‍नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।

Continue Reading

Trending