Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘देवों के देव महादेव’ की पारवती सोनारिका भदोरिया ने एक सीरियल पर लगाए आरोप, 70 लाख की पेमेंट 2018 से अटकी

Published

on

Loading

टेलीविज़न इंडस्ट्री के लोकप्रिय शो ‘देवों के देव महादेव’ में मां पारवती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने एक चौका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने साल 2018 में एक शो में काम किया था, अब एक्ट्रेस ने इस शो पर आरोप लगाया है। सोनारिका ने बताया कि इस शो ने अब तक उनकी अटकी हुई पेमेंट उन्हें नहीं दी है। उनके साथ ही शो की और कास्ट की भी पेमेंट अटकी हुई है।

Sonarika Bhadoria as Parvati in television show Devon Ke Dev Mahadev.

एक्ट्रेस अब बस इतना चाहती हैं कि उन्हें जल्द से जल्द उनके पैसे मिल जाए। उन्होंने टीवी सीरियल ‘दास्तां-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली‘ की थी। इसमें काम करने के उनके करीब 70 लाख रुपये अटके पड़े हैं। सोनारिका ने कहा, ‘3 साल हो गए और मुझे अभी भी मेरे बकाए का भुगतान नहीं किया गया है। इस शो में मेरे अलावा दूसरे एक्टर्स और टेक्नीशियंस के पैसे भी नहीं मिले हैं। पहले कोविड-19 की पहली लहर ने हम पर असर डाला और फिर पैसे नहीं मिलने का मुद्दा था। हम एक्टर्स की जिंदगी हर रोज कुंआ खोदकर पानी पीने जैसा है।’

Shaheer Sheikh and Sonarika Bhadoria Dastaan E Mohabbat | शहीर शेख और सोनारिका  भदौरिया के शो दास्तान ए मोहब्बत का बजट है 15 करोड़ - Dainik Bhaskar

बता दें कि एक्ट्रेस ने लम्बे वक़्त से टीवी जगत से दूरी बना रखी है। उन्हें आखरी बार ‘इश्क़ में मरजावां’ में देखा गया था। एक्ट्रेस इन दिनों एक वेब सीरीज में काम कर रही हैं। सोनारिका ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है जल्दी ही मुझे पेमेंट कर दिया जाएगा। मेरी ओर से सभी कानूनी फॉर्मल्टीज और पेपरवर्क कर लिया गया है।’

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending