नेशनल
लोग दुआ की ‘फूंक’ को दे रहे ‘थूक’ का नाम, शाहरुख़ खान के वीडियो पर मचा बवाल
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार को हम सब को छोड़कर चली गई हैं। लता मंगेशकर के निधन से ना सिर्फ परिवार और उनके फैंस को दुख हुआ है बल्कि पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। सभी की आंखें नम थीं और चेहरे पर दुख।
क्या इसने थूका है ❓ pic.twitter.com/RZOa2NVM5I
— Arun Yadav (@beingarun28) February 6, 2022
शाहरुख खान जो काफी समय से पैपराजी से दूर थे, वह भी लता मंगेशकर को विदा करने आए। हालांकि शाहरुख को लेकर एक गलत दावा भी किया जा रहा है जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग और एक्टर के फैंस काफी निराश हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस्लाम में दुआ पढ़ने के बाद फूंक मारने का रिवाज है। बच्चों को हारी-बीमारी में झाड़-फूंक करायी जाती है, ये अमूमन सबको पता है। शाहरुख खान ने दुआ पढ़ी और फूंक कर रस्म पूरी की।
इतने गमगीन मौके पर बेहूदा सवाल उठाने वालों को सच का तो पता है पर आदत से मजबूरी भी कोई चीज होती है। https://t.co/HFHpIFDz3D
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) February 6, 2022
दरअसल शाहरुख़ खान ने लता जी के लिए दुआ पढ़ी और फिर मास्क नीचे कर उनके पैरों के पास फूका जो की दुआ का हिस्सा है। उनके इसी वीडियो पर घमासान मच गया है। किंग खान का ये वीडियो शेयर कर लोग उनपर सवाल उठा रहे हैं कि क्या उन्होंने लता जी के पार्थिव शरीर पर थूका है ? इस वीडियो से शाहरुख़ पर ‘थूक जिहाद’ के आरोप लगाए जाने लगे। इस तरह का नैरेटिव सामने आने के बाद कई लोगों ने इस फूंक के पीछे का कारण भी बताया।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश एक साथ उनकी यादों के साथ जुड़ा रहा। सभी ने अपने तरीक़े से लता दीदी को सम्मान दिया जिसकी वह हक़दार थीं। वह हिंदुस्तान की आवाज़ थी।अंतिम यात्रा में भी हिंदुस्तान को जोड़ कर गयी।
ऐसी बेला में दुआ में भी नफ़रत खोजने वालों को इग्नोर करें pic.twitter.com/GuEUmBf3PU— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) February 6, 2022
ये फूंक इस्लाम में दुआ पढ़ने के बाद मारी जाती है। ये दुआ का ही एक हिस्सा है। इसमें थूकने जैसा कुछ भी नहीं है। इस वीडियो पर खड़े हुए विवाद से कुछ लोगों की मानसिकता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। लोग दुआ की ‘फूंक’ को ‘थूक’ का नाम दे कर अपनी सियासत में जुट गए।
गुजरात
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा
गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।
इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत
जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
प्रादेशिक1 day ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति2 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
नेशनल2 days ago
उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग करते समय हुआ हादसा, 2 लोगो की मौत