अन्तर्राष्ट्रीय
पति ने ही की पत्नी की प्रेमी संग Photos Viral, की ऐसी घिनौनी हरकत,जानें पूरा मामला
सिंगापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी के फोन से उसकी अश्लील फोटो चुराई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस पोस्ट को हजारों लोगों ने शेयर किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को 13 हफ्तों की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी को फोटो चुराने और उसे वायरल करने का दोषी पाया है।
बताया कि दोनों साल 2019 में अलग हो गए थे। क्योंकि पति को अपनी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। जिसकी वजह से दोनों के बीच हमेशा तनाव बना रहता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति 6 फरवरी को अपनी पत्नी के घर पहुंचा और उसके हाथ से फोन छीनकर भाग निकला। वो उसके फोन से इस बात की पुष्टि करना चाहता कि उसके अवैध संबंध है या नहीं।
आरोपी पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल से उसके अपने प्रेमी के साथ कुछ प्राइवेट फोटो निकाले और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी का फोन लौटा दिया। लेकिन तब तक महिला को इसकी जानकारी नहीं थी कि उसके प्राइवेट फोटो को निकाल लिया गया है। महिला का अपने सुपरवाइजर के साथ अवैध संबध थे। आरोपी का कहना है कि ऐसा करके वो लोगों को सतर्क करना चाहता था कि जो लोग अपनी पत्नी पर आंख बंद कर विश्वास करते हैं,तो ऐसा ना करे।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता