Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी में पीएम मोदी ने गिनाईं बदलते भारत की खूबियां, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से यूरोप की यात्रा पर हैं, जिसकी शुरुआत जर्मनी से हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में डेनमार्क और फ्रांस की भी यात्रा शामिल है। प्रधानमंत्री ने अपनी इस यूरोप यात्रा के पहले चरण में जर्मनी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के क्रम में बर्लिन में भारत व जर्मनी के बिजनेस लीडर्स से बातचीत की। पीएम मोदी ने अपनी सरकार के सुधारों को गिनाते हुए बिजनेस लीडर्स से भारतीय युवाओं में इन्वेस्ट करने की अपील भी की।

जर्मनी के बिजनेस लीडर्स से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ एक बिजनेस राउंड टेबल में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने Tweet किया, ‘बर्लिन में बिजनेस लीडर्स से मुलाकात हुई। उनके साथ भारत और जर्मनी के व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई।’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया, ‘प्रधानमंत्री ने सरकार के व्यापक सुधारों का जिक्र किया और भारत में स्टार्टअप व यूनिकॉर्न की बढ़ती संख्या की जानकारी दी। उन्होंने बिजनेस लीडर्स को भारत के युवाओं पर निवेश करने के लिए इनवाइट किया।’

बिजनेस राउंड टेबल में शामिल हुए ये लोग

इस बिजनेस राउंड टेबल में दोनों देशों के कई सीईओ व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। भारत के बिजनेस डेलीगेशन की अगुवाई बजाज फिनसर्व के मैनेजिंग डाइरेक्टर व सीआईआई के चेयरमैन संजीव बजाज ने की। डेलीगेशन में बाबा एन कल्याणी, सीके बिड़ला, पुनीत चटवाल, सलिल सिंघल, सुमंत सिन्हा, दिनेश खारा, सीपी गुरनानी और दीपक बागला शामिल रहे। जर्मनी के बिजनेस डेलीगेशन में सीमेंस, बीएएसएफ, बॉश, फॉक्सवैगन, जीएफटी टेक्नोलॉजीज शॉफ्लर और Deutsche Bank के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हिस्सा लिया।

भारत को जर्मनी से मिलेंगे इतने बिलियन डॉलर

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान जर्मनी और भारत ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर कई डील साइन किए। इन डील के तहत भारत को क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए जर्मनी से 2030 तक 10.5 बिलियन डॉलर मिलेंगे। पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (IGC) के छठे प्लेनरी सेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान में जर्मन भागीदारी की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी की भागीदारी कॉम्पलेक्स दुनिया में सफलता का उदाहरण बन सकती है।

पीएम मोदी ने गिनाए अपनी सरकार के सुधार

प्रधानमंत्री मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों को भी एक कार्यक्रम में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत में किए गए व्यापक सुधारों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में अब छोटे-छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कहा कि आज भारत में डेटा जितना सस्ता है, कई देशों में उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पीएम मोदी ने डाइरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का जिक्र करते हुए कहा कि इसने करप्शन और बिचौलियों को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान उनकी सरकार ने 1500 कानूनों को समाप्त किया। इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर नई कर प्रणाली जीएसटी (GST) लागू करने तक का जिक्र किया।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार

Published

on

Loading

वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।

पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्‍मम जिले के रामन्‍नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।

Continue Reading

Trending