Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

PM Modi in Assam: पीएम मोदी का असम दौरा, 7 नए अस्पतालों की रखेंगे नींव

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच चुके हैं। यहां वो कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ साथ एक रैली को संबोधित भी करेंगे। ये रैली दीफू में होगी। इसके अलावा पीएम मोदी 7 कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। वो असम के डिब्रूगढ़ में होने वाले एक सार्वजनिक समारोह में भी हिस्सा लेंगे। यहां वो दोपहर 3 बजे के लगभग पहुंचेंगे। इस मौके पर उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

इस प्रकार है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर नजर दौड़ाएं तो गुरुवार सुबह 11 बजे वो आंगलोंग जिले के दीफू में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर वो डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे यहां वो कैंसर अस्पताल को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके बाद आखिर में दोपहर 3 बजे वो खानीकर मैदान पहुंचेंगे जहां 6 कैंसर अस्पताल राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे और 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। पीएम इस दौरान अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इन सरोवरों को राज्य सरकार 1150 करोड़ रुपयों की लागत से विकसित करेगी।

बताया गया है कि इसमें सरकार और टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर असम केयर फाउंडेशन द्वारा राज्य में कुल 17 किफायती कैंसर अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में कुल 10 अस्पताल बनने हैं। इनमें से 7 अस्पतालों का निर्माण किया जा चुका है और 3 का निर्माण चल रहा है। दूसरे चरण में 7 और अस्पताल बनाए जाने हैं।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा ने तैयारियों का खुद जायजा लिया है। मुख्यमंत्री ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए डिब्रूगढ़ और कार्बी आंगलोंग जिलों का दो बार दौरा किया है। दोनों जिलों में स्कूल, कॉलेज और राज्य सरकार के कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री गुरुवार की सुबह 11 बजे नागालैंड स्थित दीमापुर हवाईअड्डा पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां से वो असम के कार्बी आंगलोंग जिले के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending