प्रादेशिक
सेवापुरी विधानसभा में पीएम मोदी ने तीन गांव लिए हैं गोद, चुनाव में पुराने प्रतिद्वंदी हैं फिर आमने-सामने
वाराणसी। सेवापुरी विधान सभा में देश का पहला आदर्श ब्लॉक बना है। इसी विधान सभा में पीएम द्वारा गोद लिए गए तीन गांव है। 2012 में नये परिसीमन के बाद सेवापुरी विधानसभा अस्तित्व में आई थी। इसमें गंगापुर विधानसभा का आधा हिस्सा,साथ ही औराई का भी कुछ हिस्सा जोड़ा गया और इस विधानसभा का निर्माण किया गया।
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) से नील रतन पटेल ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मंत्री रहे सुरेंद्र सिंह पटेल को हराया था। इस बार भाजपा ये सीट अपने पास रखते हुए सिटींग विधायक नील रतन पटेल पर दुबारा भरोसा जताया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंजू सिंह को कांग्रेस ने ,बसपा ने अरविन्द कुमार त्रिपाठी को और आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
सांसद आदर्श गाँव के तहत इसी विधानसभा सीट के तीन गांवों जयापुर ,नागपुर और बरियारपुर गांव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोद लिया था जिसका कायाकल्प हुआ है। नीति आयोग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट में चयनित सेवापुरी ब्लॉक मॉडल ब्लॉक बना हैं। जहा मूलभूत सुविधाओं मुहैया कराने के साथ ही रोजग़ारपरक कार्यक्रम चलाए गए है। कालीन नगरी भदोही और मिर्जापुर की सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्र वाली सेवापुरी विधानसभा में कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। रिंग रोड-2 की सड़के इसी क्षेत्र से गुजरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बने पेरिशेबल कार्गो, शाहंशाहपुर में बायो गैस प्लांट, सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय सहित कई योजनाएं आकार ली है।
60 साल के चुनावी सफर में क्रांतिकारी समाजवादी राजनारायण ने यहां समाजवाद की नींव रखी थी। जिसे बीजेपी हिलाती रही है। विधानसभा चुनाव 2017 में सेवापुरी से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी नीलरतन पटेल ने एसपी के राज्य मंत्री रहे सुरेंद्र सिंह पटेल को 49,182 वोटों से हराया था।
बीएसपी के महेंद्र कुमार पांडेय को 35,657 वोट मिले थे,वो तीसरे नंबर पर थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में एसपी के सुरेंद्र सिंह पटेल ने अपना दल के नीलरतन पटेल को हराया था। सेवापुरी विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 3,45,294 अनुमानित जातिगत आंकड़े पटेल 72 हजार,भूमिहार 55 हजार,ब्राह्मण 35 हजार,यादव 18 हजार। पटेल और भूमिहार जाति का दबदबा इस विधान सभा मे देखा जाता रहा है। और ये मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में निर्णायक भूमिका में रहते है।
गुजरात
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा
गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।
इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत
जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी