Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम मोदी आज देंगे यूपी के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात

Published

on

Loading

लखनऊ। आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे। पीएम मोदी सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। 341 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले राजमार्ग का दोपहर करीब 1:30 बजे उद्घाटन किया जाएगा।

इस मौके पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से आज उत्तर प्रदेशवासियों के स्वप्नों और आशाओं के राजपथ ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ का उद्घाटन होगा। यह एक्सप्रेस-वे आम जनमानस के जीवन में विकास के नए युग का सूत्रपात करेगा व पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। आभार प्रधानमंत्री जी!

उन्होंने आगे कहा, बहुपक्षीय विकास का सेतु ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ सुगम यात्रा का माध्यम बनने के साथ ही उ.प्र. की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी बनेगा। निःसंदेह, यह एक्सप्रेस-वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश को 1 ट्रिलियन USD इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की खासियत

लंबाई 341 किलो मीटर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किलो मीटर है और यह लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वी कोने तक बस 10 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

वॉर या नेचुरल डिजास्टर की स्टेट में यहां एयरफोर्स के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हाइवे पर एयर स्ट्रिप होगी। यह हाइवे 340.8 किलो मीटर लंबा है और 6 लेन में बना है। इसी के साथ यह उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। दिल्ली-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा। इस एक्सप्रेसवे का एंट्री पॉइंट लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर चांदसराय गांव है।

एग्जिट पॉइंट गाजीपुर का हैदरिया गांव

वहीं, इसका एग्जिट पॉइंट गाजीपुर का हैदरिया गांव है। यह एक्सप्रेसवे 22,494 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मदद से 300 किलोमीटर की यह यात्रा केवल 3.30 घंटे में तय की जा सकती है।

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending